Vinesh Phogat: भारत की पूर्व महिला स्टार रेसलर विनेश फोगाट जुलाना सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। हरियाणा में विधानसभा 2024 का चुनाव 5 अक्टूबर को होगा और इसका परिणाम 8 अक्टूबर को आएगा। 8 अक्टूबर को ही विनेश फोगाट की भाग्य का फैसला हो जाएगा कि जनता उन्हें चुनती है या फिर उन्हें रिजेक्ट करती है।
विनेश फोगाट जनता का दिल जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं और उनका भरोसा जीतने की कोशिश कर रही हैं जिससे की उन्हें जीत मिल सके। इस चुनाव प्रचार के दौरान विनेश को एक ऐसा रूप भी सामना आया जो प्रशंसनीय है और उन्होंने 3 युवकों की भी जान बचाई।
विनेश ने 3 युवकों की बचाई जान
विनेश फोगाट के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो 28 सितंबर का है। ये वीडियो तब का है जब वो चुनाव प्रचार के लिए सड़क मार्ग से यात्रा कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक बाइक का एक्सीडेंट हो गया है जिस पर 3 युवक सवार थे।
इस घटना को देखने के बाद विनेश फोगाट वहां पर रुक गईं और अपने साथ मौजूद अन्य साथियों की मदद से अपनी गाड़ी से उन्होंने उन तीनों घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया जिससे की उनकी जान बचाई जा सके। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से अचेतन अवस्था में पहुंचे उन युवकों को गाड़ी में बिठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए विनेश ने लिखा कि ये मेरा फर्ज था, इंसानियत पहले है।
आपको बता दें कि भारत की इस महिला स्टार रेसलर ने पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान ही अपने रेसलिंग करियर से संन्यास की घोषणा कर दी थी। विनेश ने ये फैसला तब किया था तब 53 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल राउंड में पहुंचने के बाद भी वो डिसक्वालिफाई हो गईं थी। विनेश का वजन फाइनल राउंड से पहले 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था जिसकी वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इस घटना से आहत होने के बाद ही उन्हें कुश्ती छोड़ने का फैसला किया और फिर राजनीति में आ गईं।