भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक का टिकट कटा लिया है। विनेश ने बिश्केक में हो रहे एशियन क्वालिफायर के फाइनल में पहुंचकर 50 किलोग्राम वर्ग में कोटा पक्का कर लिया। विनेश की इस जीत से उनका पेरिस जाना लगभग तय हो गया है। यह भारत का रेसलिंग में दूसरा कोटा है। इस टूर्नामेंट में जीतने वाले खिलाड़ियों को मेडल नहीं दिया जाएगा। न ही इन क्वालिफायर्स में रेपेचेज राउंड रखा गया है।

विनेश की लंबे समय बाद हुई वापसी

घुटने की सर्जरी के बाद वापसी कर रही विनेश ने इस टूर्नामेंट में कमाल का खेल दिखाया। विनेश फोगाट बीते साल रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठी थी। एशियन गेम्स के समय उनके घुटने की सर्जरी हुई थी। विनेश ने इसके बाद इस साल जयपुर में हुए ट्रायल्स में हिस्सा लिया और 50 किलोग्राम में जीत दर्ज की।

डेढ़ साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने उतरीं थी। इन क्वालिफायर्स में फाइनल में पहुंचने वाले पहलवानों को ओलंपिक कोटा दिया जाना था। विनेश ने सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की लॉरा गानिकिजी को 10-0 से एकतरफा अंदाज में मात दी। विनेश ने पहले राउंड में कोरिया की मिरान चियोन को 39 सेकंड चले मुकाबले में 10-0 से मात दी थी। इसके बाद उन्होंने क्वार्टफाइनल मुकाबले में कंबोडिया की सामनंग को चित्त करके सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। यह 29 साल की विनेश का लगातार तीसरा ओलंपिक कोटा है। उन्होंने इससे पहले रियो ओलंपिक(2016) और टोक्यो ओलंपिक (2020) में भी हिस्सा लिया था।

अंशु मलिक ने भी दिलाया कोटा

विनेश के बाद अंशु मलिक ने भी देश को 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में देश के लिए कोटा जीता। उन्होंने उजबेकिस्तान की लेलोखोन सोबिरोवा को 11-0 से मात दी। अंशु ने क्वार्टरफाइनल मुकाबला भी एकतरफा अंदाज में जीता था। इससे पहले युवा पहलवान अंतिम पंघाल ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर 53 किलोग्राम वर्ग में देश के लिए कोटा जीता था।

अंडर 23 विश्व चैम्पियन रीतिका (76 किलो) ने युंजू हवांग को हराया। पहला दौर उन्होंने तकनीकी श्रेष्ठता पर जीता। इसके बाद मंगोलिया की दावानासान एंख एमार को भी इसी तरह से मात दी। चीन की जुआंग वांग के खिलाफ आखिरी ग्रुप मुकाबले में उन्होंने 8.2 से जीत दर्ज की।