Vinesh Phogat: विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2025 में कोई मेडल तो नहीं जीत पाईं, लेकिन इस चैंपियन महिला रेसलर ने पूरे देश का दिल जरूर जीत लिया। पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के बाद विनेश फोगाट पहले कोलकाता आईं और फिर वहां से दिल्ली पहुंची। दिल्ली पहुंचते ही अपने का साथ पाकर वो खुद को रोक नहीं पाईं और उनकी आंखों में आंसू नजर आए।
जाहिर है उनके साथ जो कुछ हुआ अपने उस दुख को वो छुपा नहीं पाईं और वो फूट-फूट कर रोती दिखीं। विनेश के स्वागत के लिए उनके माता-पिता भी एयरपोर्ट पर पहुंचे थे और उनकी मां ने कहा कि मेडल आया या नहीं आया, लेकिन बेटी ने हमारा और पूरे देश का नाम रोशन कर दिया।
विनेश के स्वागत के लिए नहीं पहुंची गीता और बबीता
विनेश फोगाट जब दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची तब उनके स्वागत के लिए रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा वहां खड़े नजर आए तो वहीं उनके साथ ओलंपिक पदक विजेती पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक नजर आईं। ये दोनों विनेश को ढ़ांढस बढ़ाते हुए भी नजर आए। हालांकि विनेश के स्वागत के लिए दंगल गर्ल बबीता फोगाट और गीता फोगाट नजर नहीं आईं। माना जा रहा है कि विनेश का उनसे साथ रिश्ते ज्यादा अच्छे नहीं हैं और इसकी वजह से ही ऐसा हुआ। बेशक विनेश की दोनों बहनें वहां नहीं थीं, लेकिन उनके स्वागत के लिए दिल्ली एयपोर्ट पर भारी भीड़ जमा थी और हर कोई अपने चैंपयिन खिलाड़ी की एक झलक पाने को बेताब दिखा।
आपको बता दें कि विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने अपने रेसलिंग के सफर को याद करते हुए उन सभी लोगों का धन्यवाद अदा किया जिन्होंने विनेश को इस मुकाम तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। विनेश के इस पोस्ट के बाद गीता फोगाट के पति पवन सरोहा ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि ‘विनेश आपने बहुत ही बढ़िया लिखा, लेकिन शायद आप अपने ताऊजी महावीर फोगाट को भूल गई है जिन्होंने आपकी कुश्ती जीवन को शुरू किया था। भगवान आपको बुद्धि दे।
पवन सरोहा के इस पोस्ट के ठीक बाद विनेश फोगाट ने भी एक्स पर लिखा कि, ‘कर्मों का फल सीधा सा है छल का फल छल, आज नहीं तो कल।’ सिर्फ यही नहीं उन्होंने अपने पति पवन सरोहा की पोस्ट को भी री ट्वीट किया जिसमें उन्होंने विनेश को बुद्धि का इस्तेमाल करने की सलाह दी।
