संदीप द्विवेदी, निहाल कोशी। भारत की कॉमवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से खाली हाथ लौटीं। एयरपोर्ट पर उनकी आंखो में आंसू थे। वह निराश थीं। महज एक महीने के अंदर हालात पूरी तरह बदल गए हैं। खिलाड़ी विनेश नेता बन चुकी हैं। गांव-गांव जाकर कांग्रेस के लिए वोट मांग रही हैं। चाहे विनेश खिलाड़ी बनकर ट्रेनिंग कर रही हूं या नेता बनकर प्रचार कर रही हूं, विनेश के पति सोमवीर राठी साया बनकर उनके साथ रहते हैं।

फिल्मी है लवस्टोरी

विनेश फोगाट और सोमवीर की लव स्टोरी लेकर उनकी सगाई की कहानी बहुत फिल्मी है। रेसलिंग के जरिए ही दोनों की पहचान हुई। विनेश ने एक समय पर सोमवीर को हड्डियां तोड़ने की धमकी दी थी लेकिन आज वही सोमवीर उनकी सबसे बड़ी ढाल है।

देश छोड़कर जाना चाहती थीं विनेश फोगाट, कहा- मुझमें पावर होती तो मैं सबसे पहले बृजभूषण को जेल में डाल देती

17 साल की उम्र में शुरू हुई कहानी

विनेश फोगाट ने इंडियन एक्सप्रेस से अपनी लवस्टोरी शेयर की। उन्होंने बताया कि जब वह महज 17 साल की थी तब सोमवीर उन्हें पसंद करते थे। उन्होंने अपने दोस्तों की मदद से विनेश का नंबर हासिल किया था। हालांकि तब सोमवीर को यह नहीं पता था कि यह नंबर विनेश नहीं बल्कि उनकी मां का है।

विनेश फोगाट ने दी थी हड्डी तोड़ने की धमकी

विनेश ने कहा, ‘सोमवीर ने फोन किया और कहा कि पहलवान जी मुझे आपसे दोस्ती करनी है। मैंने यह सुना और फोन काट दिया क्योंकि मैं नहीं चाहती थी मम्मी को पता चले कि सोमवीर ने क्या कहा। फोन काट कर मैंने मैसेज किया कि यह मेरी मां का फोन है। आज के दोबारा फोन किया तो हड्डियां तोड़ दूंगी।’

दो साल तक शायरी भेजते रहे सोमवीर

विनेश ने बताया कि इसके दो साल बाद तक सोमवीर ने विनेश को फोन नहीं किया और न ही विनेश ने सोमवीर का नंबर ब्लॉक किया। हालांकि वह हर सुबह एक शायरी भेजते थे। विनेश शायरी पढ़ती थी लेकिन रिप्लाई नहीं करती थीं। हालांकि विनेश हर रोज सोमवीर के मैसेज का इंतजार करती थी। धीरे-धीरे वह दोस्ती करने के लिए भी मान गई।

2018 में एयरपोर्ट पर की सगाई

विनेश और सोमवीर के रिश्ते का खुलासा साल 2018 में हुआ जब दोनों ने सगाई की। 2018 के जर्काता एशियन गेम्स में विनेश फोगाट और नीरज चोपड़ा के अफेयर की अफवाहें थी। नीरज जब विनेश का मैच देखने पहुंचे तो दोनों का नाम जोड़ा जाने लगा। हालांकि गोल्ड मेडल जीतकर जैसे ही विनेश दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची उन्होंने वहीं सोमवीर से सगाई कर ली थी। दिल्ली एयरपोर्ट की पार्किंग में सोमवीर ने विनेश को अंगूठी पहनाई थी। दोनों ने उसी साल शादी भी कर ली।

विनेश के साये की तरह रहते हैं सोमवीर राठी

सोमवीर इसके बाद से हर मोड़ पर विनेश के साथ नजर आए। जंतर-मंतर पर जब विनेश फोगाट धरने पर पहुंची तो उनके पति हर कदम साथ नजर आते थे। वह धरने के समय लोगों के खाने-पीने से लेकर सोने तक का इंतजाम देखते। विनेश ने जब इंजरी के बाद वापसी की राह पकड़ी तब भी वह साथ थे। ओलंपिक से पहले विनेश विदेश में ट्रेनिंग कर रही थीं सोमवीर वहां भी साथ थे। वहीं पेरिस ओलंपिक में विनेश के डिस्क्वालिफाई होने के समय भी वह उनकी हिम्मत बढ़ाने के लिए उनके साथ मौजूद थे।