भारतीय रेसलर विनेश फोगाट अब नेता बन चुकी हैं। जुलाना से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब विनेश नेता के रूप में ही लोगों और मीडिया के सामने आ रही हैं। हालांकि उनके तेवर पहले की ही तरह तीखे हैं। वह जब भी कुछ कहती हैं तो बेबाकी से कहती हैं। शुक्रवार को विनेश से पत्रकार ने ऐसा सवाल किया कि ओलंपियन रेसलर को उन्हें दो टूक जवाब देना पड़ा।

विनेश फोगाट से हुआ सवाल

विनेश शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की विधायक दल की मीटिंग में पहुंची थी। इस बैठक में नेता विपक्ष को लेकर चर्चा होनी थी। विनेश बैठक से बाहर आईं तो उनसे सवाल किए गए। विनेश ने एक नेता की तरह बड़े सलीके से जवाब दिए और कहा कि वह बैठक के अंदर की बातें नहीं बता सकतीं। हालांकि जब विनेश पर नेताओं के कहने पर बहकने का आरोप लगा तो उन्होंने मुख्यमंत्री को ही जवाब दे दिया।

विनेश बोलीं- मुझे कोई बहका नहीं सकता

विनेश सवाल किया गया, ‘मुख्यमंत्री ने कहा है कि कांग्रेस ने खिलाड़ियों को भ्रम में रखा और उनका इस्तेमाल किया।’ सवाल सुनने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, ‘मैं 30 साल की हूं, मैं समझदार लड़की हूं। कोई मुझे बहका नहीं सकता। मैं इस चीज (राजनीति) में नई हूं लेकिन जिंदगी का अनुभव है। मैं जानती हूं किसका साथ देना है।’

नायब सैनी को भी दी मुबारकबाद

विनेश ने इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी सलाह देदी। सबसे पहले प्रदेश के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी को मुबारकबाद दी और उम्मीद जताई की मुख्यमंत्री हरियाणा की खुशहाली, महिलाओं की सुरक्षा और खिलाड़ियों के भविष्य के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि नायब सैनी के पास पांच साल हैं जिसमें उन्हें हरियाणा को लेकर काम करेंगे।