भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने बुधवार को दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया। रात आठ रात बजकर 15 मिनट पर एक्स पर लिखा कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण मामलों में गवाही देने वालों सुरक्षा हटा ली है। उन्होंने लिखा, ‘जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के ख़िलाफ़ कोर्ट में गवाहियां होने वाली हैं, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है।’ साक्षी मलिक ने भी यही चीज अपने अकाउंट से लिखी।

बृजभूषण सिंह के खिलाफ मामले में गवाह बनने वाली तीन महिला रेसलर्स ने दिल्ली कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी। इन तीनों का कहना था कि उनकी सुरक्षा हटा ली गई है। इनमें से एक को 23 अगस्त को कोर्ट में गवाही देनी थी। दिल्ली कोर्ट की एडिशनल मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत ने इस मामले में सुनवाई करते हुए कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के सामने डीसीपी ने सुरक्षा अरेंजमेंट को लेकर एफेडेविट दायर किया था। उन्हें मामले की अगली सुनवाई में विस्तार से कारण बताने होंगे कि गवाहों की सुरक्षा क्यों हटाई गई।’

उन्होंने आगे कहा, ‘तब तक गवाह नंबर चार के लिए अंतरिम सुरक्षा के इंतजाम करने होंगे। डीसीपी को आदेश दिया जाता है कि जब तक गवाह कोर्ट में बयान नहीं देता है और कोर्ट के अगले आदेश तक उसे सुरक्षा दी जाए।’

दिल्ली पुलिस ने दिया जवाब

दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने एक्स पर ही विनेश के ट्वीट का जवाब दिया। डीसीपी ने कहा, ‘पहवानों को दी गई सुरक्षा नहीं हटाई गई है। हरियाणा पुलिस से अपील की गई थी कि वह यह जिम्मेदारी ले क्योंकि पहलवान ज्यादातर समय हरियाणा में ही रहते हैं। दिल्ली पुलिस के पीएसओ को इस बात को ठीक तरह समझ नहीं पाए और उन्हें रिपोर्ट करने में देरी हो गई। सुरक्षा अब फिर से जारी कर दी गई है।’

छह महिला पहलवानों ने दर्ज कराई थी एफआईआर

छह महिला पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण की एफआईआर दर्ज की थी। ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट एक महीने से ज्यादा समय तक जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे थे। उन्होंने न्याय की मांग की थी।

यौन शोषण के आरोप लगने के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन बाद में स्थानीय कोर्ट ने जमानत दे दी थी। हाल ही में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय कर दिए। उनके खिलाफ धारा-354, 506 समेत अन्य धाराओं में आरोप तय किए गए हैं। दिल्ली पुलिस इस मामले में जून 2023 में बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। कोर्ट ने कहा था कि बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने के पर्याप्त सबूत हैं।