Vinesh Phogat: भारत की पूर्व महिला रेसलर विनेश फोगाट ने विधायक बनने के बाद महिलाओं के हक की लड़ाई शुरू कर दी है। विनेश ने चुनाव से पहले कहा था कि वो महिलाओं की समस्या को हर संभव खत्म करने की कोशिश करेंगी और जिनके साथ गलत हुआ है या हो रहा है उसके हक में अपनी आवाज भी उठाएंगी। विनेश अब अपने किए वादे पर आगे बढ़ने की कोशिश करती नजर आ रही हैं और हाल ही में हरियाणा में 6-7 महिलाओं ने राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एक SP की शिकायत की। उन महिलाओं ने आरोप लगाया है कि उनसे साथ गलत हुआ है।

पीड़ितों के पक्ष में खड़ी हुईं विनेश

कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें विनेश फोगाट इस मामले पर अपनी बात सबके सामने रखती हुई नजर आ रही हैं। विनेश कह रही हैं कि हरियाणा मे एक एसपी के ऊपर 6-7 महिलाओं ने आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर कहा है कि हमारे साथ गलत हुआ है। अब मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि आने वाले टाइम में उन लड़कियों से ये बयान लिखवाया जाएगा कि या उससे बुलवाया जाएगा कि ये हमने नहीं किया है। उनको दबाने की हर पुरजोर कोशिश की जाएगी और हमें पता है कि कैसे दबाया जाता है।

विनेश ने आगे कहा कि किसी को किस तरह से दबाया जाता है हमने वो पड़ा झेली है हम उस दौर से गुजरे हैं और उस लड़ाई से हम दो साल से गुजर रहे हैं। कैसे दबाया जाता है और कैसे दबवाया जाता है उसका पूरा अंदाजा हमें है, लेकिन फिर भी मैं उन बहनों को कहना चाहती हूं कि आपकी ये बहन सड़क से लड़ाई लड़कर विधानसभा में पहुंची है और आपको हक की आवाज को वो जरूर उठाएगी। अगर आपको ये लगता है कि कोई आप पर दवाब बना रहा है कोई आपको डराने की कोशिश कर रहा है या कोई आपको बोल रहा है कि आप ये चीजें लिख दो कि ये सब गलत है तो हम आपको विश्वास के साथ कह सकती हूं कि आपको एक फोन कॉल की जरूर है बस। आप एक फोन करोगे हम आपकी लड़ाई में शामिल होंगे और आपको हर संभव न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे।