Vincy Premier T10 League 2020: विंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 का पांचवां मैच शनिवार यानी 23 मई 2020 को खेला जाएगा। यह मैच साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स और फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स के बीच सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडा में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।

इस मैच में साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स के सुनील अंबरीस और जेरेमी लेन जलवा बिखेर सकते हैं। सुनील का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी खेलने का अनुभव यहां काफी काम आ सकता है। फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स को भी रेनरिक विलियम्स और केरोन कॉटॉय से काफी उम्मीदें हैं।

विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।

यह पहला क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसमें गेंद को चमकाने के लिए लार या पसीने का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। कोरोनावायरस के खौफ के बीच सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस क्रिकेट एसोसिएशन (एसवीजीए) विंसी क्रिकेट टी10 लीग करा रहा है। एसवीजीए के अध्यक्ष किशोर शालो ने बताया कि मैच के दौरान खिलाड़ी फैंस से नहीं मिल पाएंगे।

शालो के मुताबिक, सरकार की सलाह के मुताबिक काम किया जाएगा। मैच के दौरान शॉर्ट ब्रेक भी होगा, जिससे खिलाड़ियों को हाथ सैनिटाइज करने का समय मिल पाएगा। इसके अलावा एंटी करप्शन नियमों का भी पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :

साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स : सिओन स्वीन, सुनील अंबरीस, रिकफोर्ड वाकर, क्रिस्टॉय जॉन, कादिर नेड, जेरेमी लेन, उर्नेल थॉमस, जावेद हैरी, डेलोर्न जॉनसन, वेसरिक स्ट्रफ, बेनिंटन स्टेपलटन।

फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स : रेनरिक विलियम्स, रोनाल्ड स्कॉट, जहील वाल्टर्स, गिड्रॉन पोप, केरोन कॉटॉय, किर्टोन लाविया, चेलसन स्टो, सिल्वन स्पेंसर, केनरॉय विलियम्स, रशीद फ्रेडरिक, रेजॉर्डन।