विंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 का छठा मैच शनिवार यानी 23 मई 2020 को खेला जाएगा। यह मैच ग्रेनेडाइंस डाइवर्स और बॉटनिक गार्डन रेंजर्स के बीच सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडा में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 10 बजे शुरू होगा। मैच में ग्रेनेडाइंस डाइवर्स को ओबेड मैककॉय और आसिफ हूपर से काफी उम्मीदें हैं।

वहीं, बॉटनिक गार्डन रेंजर्स के लिए केसरिक विलियम्स और हेरान शॉलो ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। रोमेल करेंसी से भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। यह पहला क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसमें गेंद को चमकाने के लिए लार या पसीने का इस्तेमाल प्रतिबंधित है।

कोरोनावायरस के खौफ के बीच सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस क्रिकेट एसोसिएशन (एसवीजीए) विंसी क्रिकेट टी10 लीग करा रहा है। एसवीजीए के अध्यक्ष किशोर शालो ने बताया, ‘सरकार ने किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया है। यही वजह है कि लीग के मुकाबले बंद स्टेडियम में नहीं हो रहे हैं। हालांकि, कोरोनावायरस के चलते ज्यादा दर्शक आने की उम्मीद नहीं है। हमने भी स्टेडियम में दर्शकों को दूर-दूर बैठाने की व्यवस्था की है।’

विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :

ग्रेनेडाइंस डाइवर्स : ओबेड मैककॉय, आसिफ हूपर, शेम ब्राउन, एंसन लैचमैन, टिजोर्न पोप, रोमानो पियरे, वेन हार्पर, गेरोन वाइल, राजी ब्राउन, रिची रिचर्ड्स, शैमिक रॉबर्ट्स, ब्रॉक्सी ब्राउन, अजेक्स सैमुअल।

बॉटनिक गार्डन रेंजर्स : केसरिक विलियम्स, हेरान शॉलो, रोमेल करेंसी, केनेथ डंबर, एटिकस ब्राउन, ओजिको विलियम्स, किमली विलियम्स, केविन अब्राहम, कैसनल मॉरिस, जॉय वेलकम, रे चार्ल्स।

Live Blog

22:05 (IST)23 May 2020
बॉटनिक गार्डन रेंजर्स की प्लेइंग इलेवन

ओजिको विलियम्स, हेरान शॉलो, रोमेल करेंसी, जॉय वेलकम, केनेथ डेंबर, केविन अब्राहम, केसरिक विलियम्स, किमली विलियम्स, नाइजेल स्मॉल, कैसनल मॉरिस, रे चार्ल्स।

22:03 (IST)23 May 2020
ग्रेनेडाइंस डाइवर्स की प्लेइंग इलेवन

एंसन लैचमैन, शेम ब्राउन, रोमानो पियरे, वेन हार्पर, आसिफ हूपर, टिजोर्न पोप, राजी ब्राउन, रिची रिचर्ड्स, ओबेड मैककॉय, गेरोन वाइल, ब्रॉक्सी ब्राउन।