विंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 का 11वां मुकाबला सोमवार यानी 25 मई 2020 को खेला गया। ला सौएफेयर हाइकर्स ने फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स को 11 रन से हरा दिया।

हाइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट पर 84 रन बनाए थे। जवाब में स्ट्राइकर्स की टीम 10 ओवर में 8 विकेट पर 73 रन ही बना सकी। उसके लिए कीर्टोन लाविया ने 23 और रेनरिक विलियम्स ने 21 रन की पारी खेली।हाइकर्स के लिए लुईस और डेलजेल ने 2-2 विकेट लिए।

इससे पहले हाइकर्स के लिए सलवान ब्राउन ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए हैं। मैलोनी और डगलस ने 13-13 रनों का योगदान दिया।

विंसी प्रीमियर टी10 लीग को सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस क्रिकेट एसोसिएशन (एसवीजीए) करा रहा है। विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।

Live Blog

21:39 (IST)25 May 2020
हाइकर्स की तीसरी जीत

ला सौएफेयर हाइकर्स ने फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स को 11 रन से हरा दिया। हाइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट पर 84 रन बनाए थे। जवाब में स्ट्राइकर्स की टीम 10 ओवर में 8 विकेट पर 73 रन ही बना सकी। उसके लिए कीर्टोन लाविया ने 23 और रेनरिक विलियम्स ने 21 रन की पारी खेली। बाकी सभी बल्लेबाड फ्लॉप साबित हुए। हाइकर्स के लिए लुईस और डेलजेल ने 2-2 विकेट लिए।

21:26 (IST)25 May 2020
जीत के करीब स्ट्राइकर्स

स्ट्राइकर्स ने 8 ओवर में 5 विकेट पर 59 रन बना लिए हैं। कीर्टोन लाविया 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। वे मैच को स्ट्राइकर्स के पाले में डाल सकते हैं। उनके साथ सिलरॉय विलियम्स बल्लेबाजी कर रहे हैं।

21:15 (IST)25 May 2020
रोमांचक हुआ मैच

स्ट्राइकर्स ने 6 ओवर में 50 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए बाकी बचे 4 ओवर में 35 रन बनाने हैं। कीर्टोन लाविया लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 20 रन की पारी में दो छक्के लगाए हैं।

21:04 (IST)25 May 2020
पारी संभली

शुरुआती 3 ओवर में सिर्फ 7 रन बनाने के बाद स्ट्राइकर्स के किर्टोन लाविया ने लगातार दो चौके जड़ स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। उनके साथ रेनरिक विलियम्स ने भी एक चौका लगाया। टीम को अभी भी 6 ओवर में 63 रन बनाने हैं।

20:57 (IST)25 May 2020
मुश्किल में स्ट्राइकर्स

फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स की शुरुआत निराशाजनक रही। दो ओवर में उसने सिर्फ 4 रन बनाए हैं। उसके ओपनर केरॉन कॉटॉय 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वे सिर्फ 1 रन ही बना सके। गिड्रॉन पोप भी आज नहीं चले। वे 2 रन के निजी स्कोर पर चलते बने।

20:41 (IST)25 May 2020
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

ला सौएफेयर हाइकर्स ने फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स को 85 रन का लक्ष्य दिया। हाइकर्स के लिए सलवान ब्राउन ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए हैं। मैलोनी और डगलस ने 13-13 रनों का योगदान दिया। स्ट्राइकर्स की नजर टूर्नामेंट में पहली जीत पर है। उसके पास विस्फोटक बल्लेबाज हैं। ऐसे में मैच रोमांचक होने की पूरी संभावना है।

20:31 (IST)25 May 2020
ब्राउन की आक्रामक पारी

सलवान ब्राउन ने 28 गेंद पर 44 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। उनकी पारी की बदौलत हाइकर्स की टीम 8 ओवर में 78 रन बनाने में सफल रही है। ब्राउन को स्पेंसर ने आउट किया। डीन ब्राउन और डिलन डगलस क्रीज पर हैं। दोनों लंबे हिट्स लगाने में माहिर हैं।

20:23 (IST)25 May 2020
बड़े स्कोर की ओर

हाइकर्स की टीम ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 66 रन बना लिए हैं। सलवान ब्राउन 35 और डिलन डगलस 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों खिलाड़ी बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में हाइकर्स की टीम कम से कम 100 रन के आंकड़े को छूना चाहेगी।

20:14 (IST)25 May 2020
तूफानी पारी

हाइकर्स के सलवान ब्राउन ने 17 गेंद पर 41 और मैलोनी ने 7 गेंद पर 12 रन बना लिए हैं। ब्राउन ने अभी तक अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया है। दूसरी और मैलोनी ने दो चौके जड़े हैं। दोनों मिलकर हाइकर्स को बड़े स्कोर की ओर लेकर जा रहे हैं।

20:07 (IST)25 May 2020
आक्रामक शुरुआत

ला सौएफेयर हाइकर्स ने मैच की शुरुआत आक्रामक रूप में की। सलवान ब्राउन ने आते ही दो चौके लगा दिए। इसके बाद अगले ओवर में भी एक चौका लगाया। दूसरी छोर पर मैलोनी ने भी चौके से शुरुआत की। हाइकर्स ने दो ओवर में 22 रन बना लिए।

19:55 (IST)25 May 2020
ला सौएफेयर हाइकर्स की प्लेइंग इलेवन

कैसमस हैकशॉ, डेसरॉन मैलोनी, डिलन डगलस, सलवान ब्राउन, रॉडन बेंटिक, कामानो कैन, डीन ब्राउन, रेयान विलियम्स, ओथनील लुईस, जेरेमी हेवुड, किमसन डेलजेल।

19:53 (IST)25 May 2020
फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स की प्लेइंग इलेवन

गिड्रॉन पोप, जहील वाल्टर्स, ओलांजो बेलिंजी, रेनरिक विलियम्स, केरोन कॉटॉय, किर्टोन लाविया, सिलरॉय विलियम्स, रे जॉर्डन, चेल्सन स्टॉ, सिल्वन स्पेंसर, रशीद फ्रेडरिक।