Vincy Premier T10 League 2020: कैरेबियाई धरती पर विंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 की आज यानी 22 मई से शुरुआत हुई। टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स और फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। डार्क व्यू एक्सपोलर्स ने 9 गेंद रहते फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स को 8 विकेट से हरा दिया।
डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। फोर्ट शेर्लोट स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए। डार्क व्यू एक्स्पोलर्स ने 8.3 ओवर में 2 विकेट पर 79 रन बनाकर मैच जीत लिया।
इससे पहले फोर्ट शेर्लोट स्ट्राइकर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। रोनाल्ड स्कॉट और गिड्रॉन पोप पहले ओवर में खाता भी नहीं खोल पाए। डार्क व्यू के गेंदबाज डॉरियस मार्टिन ने सिर्फ एक रन दिया। वह भी एक्स्ट्रा से आया।
गिड्रान पोप ने 23 गेंद पर 28 रन बनाए। वे हाइएस्ट स्कोरर रहे। रेनरिक विलियम्स ने 14 गेंद पर 20 रन बनाए। डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स की ओर से डॉरिस मार्टिन और एस. विलियम्स ने 2-2 विकेट लिए। रोनाल्ड स्कॉट रन आउट हुए। यह मैच सेंट विंसेंट के किंग्सटन स्थित अर्नोस वेल ग्राउंड पर खेला गया। इस मैदान की बाउंड्री सिर्फ 65 मीटर की है।
विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।
टूर्नामेंट का पहला मैच सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स और ग्रेनेडाइंस डाइवर्स के बीच खेला गया। उसका नतीजा जानने को यहां क्लिक करें।
टूर्नामेंट का दूसरा मैच ला सौएफेयर हाइकर्स और बॉटनिक गार्डन रेंजर्स के बीच खेला गया। उसके नतीजे जानने के लिए यहां क्लिक करें।

Highlights
लगातार दो गेंद पर डेरोन ग्रीव्स और केंसले जोसेफ के आउट होने के बाद कप्तान लिंडन जेम्स और एंड्रयू थॉमस ने पारी को संभाल लिया। दोनों ने तेजी से खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर दूसरा विकेट गिरा था। तब डार्क व्यू एक्स्पोलर्स का स्कोर 37 रन था। इसके बाद जेम्स और थॉमस ने 31 गेंद पर 32 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
डार्क व्यू एक्स्पोलर्स के लिहाज से चौथा ओवर अच्छा नहीं रहा। ओवर की शुरुआती 2 गेंदों पर उसने अपने दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए। जोसेफ के आउट होने पर कप्तान लिंडन जेम्स और डेरोन ग्रीव्स की जगह एंड्रयू थॉमस क्रीज पर आए।
तीसरा ओवर कर्टन लाविया लेकर आए। इस ओवर में ग्रीव्स और जोसेफ ने मिलकर 20 रन बनाए। तीन ओवर के बाद डार्क व्यू एक्स्पोलर्स का स्कोर बिना विकेट खोए 37 रन हो गया।
दूसरे ओवर में ग्रीव्स और केंसले जोसेफ ने 12 रन बनाए। इस ओवर में जोसेफ ने 2 चौके लगाए। फोर्ट शेर्लोट स्ट्राइकर्स के लिए दूसरा ओवर चेल्सन स्टोव लेकर आए थे।
डार्क व्यू एक्स्पोलर्स की ओर से डेरोन ग्रीव्स और केंसले जोसेफ ने पारी की शुरुआत की। फोर्ट शेर्लोट स्ट्राइकर्स के लिए रे जार्डन पहला ओवर लेकर आए। इस ओवर में ग्रीव्स और जोसेफ 5 रन ही बना पाए। डार्क व्यू एक्स्पोलर्स को जीत के लिए अब 9 ओवर में 71 यानी करीब 8 की औसत से रन बनाने हैं।
फोर्ट शेर्लोट स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए। उसकी ओर से ओपनर गिड्रान पोप ने 23 गेंद पर 28 रन बनाए। वे हाइएस्ट स्कोरर रहे। रेनरिक विलियम्स ने 14 गेंद पर 20 रन बनाए। डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स की ओर से डॉरिस मार्टिन और एस. विलियम्स ने 2-2 विकेट लिए। रोनाल्ड स्कॉट रन आउट हुए।
फोर्ट शेर्लोट स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए। उसकी ओर से ओपनर गिड्रान पोप ने 23 गेंद पर 28 रन बनाए। वे हाइएस्ट स्कोरर रहे। रेनरिक विलियम्स ने 14 गेंद पर 20 रन बनाए। डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स की ओर से डॉरिस मार्टिन और एस. विलियम्स ने 2-2 विकेट लिए। रोनाल्ड स्कॉट रन आउट हुए।
फोर्ट शेर्लोट स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए। उसकी ओर से ओपनर गिड्रान पोप ने 23 गेंद पर 28 रन बनाए। वे हाइएस्ट स्कोरर रहे। रेनरिक विलियम्स ने 14 गेंद पर 20 रन बनाए। डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स की ओर से डॉरिस मार्टिन और एस. विलियम्स ने 2-2 विकेट लिए। रोनाल्ड स्कॉट रन आउट हुए।
फोर्ट शेर्लोट स्ट्राइकर्स ने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं। रेनरिक विलियम्स 18 और गिड्रॉन पोप ने 17 रन बनाए हैं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी कर ली है। विलियम्स ने अपनी पारी में अब तक दो छक्के लगाए हैं।
फोर्ट शेर्लोट स्ट्राइकर्स को पहला झटका लगा। रोनाल्ड स्कॉट रन आउट होकर पवेलियन लौटे। टीम की अब तक खराब बल्लेबाजी। ओपनर 10 रन की भी साझेदारी नहीं कर सके। खराब रनिंग के कारण स्कॉट को अपना विकेट गंवाना पड़ा। रेनरिक विलियम्स बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए हैं।
फोर्ट शेर्लोट स्ट्राइकर्स के ओपनर रोनाल्ड स्कॉट और गिड्रॉन पोप ने पारी की शुरुआत खराब की। दोनों पहले ओवर में खाता भी नहीं खोल सके। टीम के स्कोर में दोनों रन वाइड से जुड़े। डार्क व्यू के गेंदबाज ने पहले ओवर में खतरनाक गेंदबाजी की।
केरोन कॉटॉय (कप्तान), गिड्रन पोप, रे जॉर्डन, रोनाल्ड स्कॉट, रशीद फ्रेडरिक, किर्टन लाविया, जेहिल वाल्टर्स, सीलारियो विलियम्स, केनरॉय विलियम्स (विकेटकीपर), आर विलियम्स, सी स्टोव।
लिंडन जेम्स (कप्तान), डेरोन ग्रीव्स, एंड्रयू थॉमस (विकेटकीपर), डेरियस मार्टिन, शमोन हूपर, डेवियन बार्नम, केंसली जोसेफ, कोडी हॉर्ने, के. स्ट्रॉ, डेंसन होयटे, एस. विलियम्स।