मलोनी और ब्राउन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, 10 विकेट से जीता ला सौएफेयर हाइकर्स
विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।

Vincy Premier T10 League 2020: कैरेबियाई धरती पर विंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 की आज यानी 22 मई से शुरुआत हुई। टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला ला सौएफेयर हाइकर्स और बॉटनिक गार्डन रेंजर्स के बीच खेला गया। ला सौएफेयर हाइकर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। उसने सलवान ब्राउन और कप्तान डेरसन मलोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर बॉटनिक गार्डन रेंजर्स को 10 विकेट से हरा दिया।
ला सौएफेयर हाइकर्स ने 5.5 ओवर में बिना विकेट खोए 73 रन बनाए। सलवान ब्राउन ने 16 गेंद में 22 और कप्तान डेरसन मलोनी ने 20 गेंद पर 41 रन बनाए। मलोनी ने 3 और ब्राउन ने एक छक्का लगाया। बॉटनिक गार्डन रेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट पर 70 रन बनाए थे। उसकी ओर से केसरिक विलियम्स हाइएस्ट स्कोर रहे। उन्होंने 15 रन बनाए। ला सौएफेयर हाइकर्स के लिए जेरेमी हेवुड 3 विकेट लेकर सबसे सफल रहे।
इससे पहले बॉटनिक गार्डन रेंजर्स की ओर से कप्तान हेरॉन शॉलो और एटिकस ब्राउन ने पारी की शुरुआत की। ला सौएफेयर हाइकर्स के लिए ओथेनिल लेविस पहला ओवर लेकर आए। टूर्नामेंट के पहले मैच में सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने 3 विकेट से ग्रेनेडाइंस डाइवर्स को हरा दिया।
Vincy Premier T10 League 2020 Live Score, DVE vs FCS Live Score Updates:
Highlights
डेरसन मलोनी और सालवान ब्राउन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है। टीम का स्कोर 4.3 ओवर में 56 रन हो गया है। ला सौएफेयर हाइकर्स का अभी कोई विकेट नहीं गिरा है। ला सौएफेयर हाइकर्स को जीत के लिए अब गेंदों के मुकाबले बहुत कम रन की जरूरत है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ला सौएफेयर हाइकर्स की ओर से सलवान ब्राउन और कप्तान डेरसन मलोनी ने पारी की शुरुआत की। सलवान ने पहले ओवर में 3 चौके जड़े। उनकी तूफानी शुरुआत के कारण ला सौएफेयर हाइकर्स ने पहले ओवर में 16 रन बनाए। दूसरा ओवर किमाली विलियम्स लेकर आए। उनकी तीसरी गेंद पर डेरसन मलोनी का कैच छूट गया।
7वें ओर में केविन अब्राहम भी पवेलियन लौट गए। केसरिक विलियम्स ने शॉट लगाया। गेंद विकेटकीपर ने फील्ड कर ली, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े केविन अब्राहम रन के लिए दौड़ पड़े थे। केविन इतना आगे निकल चुके थे कि विकेटकीपर ने आकर उन्हें रन आउट कर दिया। उनकी जगह केनेथ डंबर बल्लेबाजी के लिए आए।
बॉटनिक गार्डन रेंजर्स के दो विकेट गिर चुके हैं। 5वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान हेरॉन शॉलो पवेलियन लौटे। हेवुड की गेंद पर उन्हें विकेटकीपर ब्राउन ने स्टंप किया। उनकी जगह केविन अब्राहम क्रीज पर आए। इसी ओवर में रोमल करंसी भी हेवुड का शिकार बने। वे चौथी गेंद पर बोल्ड हो गए। उनकी जगह वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज केसरिक विलियम्स क्रीज पर आए हैं।
बॉटनिक गार्डन रेंजर्स की ओर से कप्तान हेरॉन शॉलो और एटिकस ब्राउन ने पारी की शुरुआत की। ला सौएफेयर हाइकर्स के लिए ओथेनिल लेविस पहला ओवर लेकर आया। उनके पहले ओवर में 4 रन बने। दूसरा ओवर डीन ब्राउन ने फेंका। तीसरे ओवर की दूसरी पर एटिकस ब्राउन आउट हो गए। उनकी जगह रोमल करंसी क्रीज पर आए हैं।
ला सौएफेयर हाइकर्स : टिलरन हैरी (विकेटकीपर), कैसमस हैकशॉ, डेसरॉन मैलोनी (कप्तान), सलवान ब्राउन, रॉडन बेंटिक, डिल्लन डगलस, डीन ब्राउन, रेयान विलियम्स, ओथनील लेविस, जेरेमी हेवुड, केंसन दलजेल
बॉटनिक गार्डन रेंजर्स: ओजिको विलियम्स (विकेटकीपर), रोमेल करंसी, हेरॉन शॉलो (कप्तान), एटिकस ब्राउन, केविन अब्राहम, केनेथ डंबर, केसरिक विलियम्स, नीगल स्माल, रे चार्ल्स, कैसनल मॉरिस, किमाली विलियम्स।