ऐसे समय में जब कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में क्रिकेट गतिविधियां ठप हैं, तब कैरेबियाई देश सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडा में 22 मई से टी-10 टूर्नामेंट विंसी प्रीमियर लीग (वीपीएल) शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। इस लीग में विराट से पंगा लेने वाले वेस्टइंडीज के केसरिक विलियम्स, सुनील अंबरीस और ओबेड मैकॉय जैसे इंटरनेशनल क्रिकेटर भी खेल रहे हैं।

यूं तो प्रशांत महासागर स्थित द्वीपीय देश वनातु कोरोनावायरस के कारण बंद पड़े क्रिकेट को फिर से शुरू करने वाला पहला देश था, लेकिन यह पहला अवसर है, जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्णकालिक सदस्यता रखने वाले देश में कोई टूर्नामेंट होगा।

सेंट विंसेंट एंड ग्रेनाडा क्रिकेट संघ इस टूर्नामेंट का आयोजक है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस टूर्नामेंच में 6 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी। वीपीएल का यह शुरुआती सत्र है। टूर्नामेंट 22 से 31 मई के बीच सेंट विन्सेंट के अर्नोस वेले स्पोर्टिंग काम्पलेक्स में खेला जाएगा। विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।

विंसी प्रीमियर लीग टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का कार्यक्रम इस प्रकार है

तारीखटीमेंसमय (भारतीय समयानुसार)
22 मईग्रेनेडाइंस डाइवर्स बनाम सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्सशाम 6 बजे
22 मईला सौएफेयर हाइकर्स बनाम बॉटनिक गार्डन रेंजर्सरात 8 बजे
22 मईडार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स बनाम फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्सरात 10 बजे
23 मईडार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स बनाम ला सौएफेयर हाइकर्सशाम 6 बजे
23 मईफोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स बनाम साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्सरात 8 बजे
23 मईग्रेनेडाइंस डाइवर्स बनाम बॉटनिक गार्डन रेंजर्सरात 10 बजे
24 मईबॉटनिक गार्डन रेंजर्स बनाम डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्सशाम 6 बजे
24 मईग्रेनेडाइंस डाइवर्स बनाम फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्सरात 8 बजे
24 मईसाल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स बनाम ला सौएफेयर हाइकर्सरात 10 बजे
25 मईसॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स बनाम बॉटनिक गार्डन रेंजर्सशाम 6 बजे
25 मईला सौएफेयर हाइकर्स बनाम फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्सरात 8 बजे]
25 मईग्रेनेडाइंस डाइवर्स बनाम डार्क व्यू एक्सप्लोरर्सरात 10 बजे
26 मईग्रेनेडाइंस डाइवर्स बनाम ला सौएफेयर हाइकर्सशाम 6 बजे
26 मईडार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स बनाम साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्सरात 8 बजे
26 मईबॉटनिक गार्डन रेंजर्स बनाम फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्सरात 10 बजे
27 मईफोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर बनाम ग्रेनेडाइंस डाइवर्सशाम 6 बजे
27 मईडार्क व्यू एक्सप्लोरर्स बनाम बॉटनिक गार्डन रेंजर्सरात 8 बजे
27 मईसाल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स बनाम ला सौएफेयर हाइकर्सरात 10 बजे
28 मईफोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स बनाम डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स6 बजे
28 मईग्रेनेडाइंस डाइवर्स बनाम सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्सरात 8 बजे]
28 मईला सौएफेयर हाइकर्स बनाम बॉटनिक गार्डन रेंजर्सरात 10 बजे
29 मईला सौएफेयर हाइकर्स बनाम फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्सशाम 6 बजे
29 मईग्रेनेडाइंस डाइवर्स बनाम बॉटनिक गार्डन रेंजर्सरात 8 बजे
29 मईसाल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स बनाम डार्क व्यू एक्सप्लोरर्सरात 10 बजे
30 मईपहला सेमीफाइनलशाम 6 बजे
30 मईदूसरा सेमीफाइनलरात 8:30 बजे
31 मईतीसरे स्थान के लिए मैचशाम 6 बजे
31 मईफाइनलरात 8:30 बजे