दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने विराट कोहली और ऋषभ पंत को विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) के लिए दिल्ली टीम के संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया है। संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में उन खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है, जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का हिस्सा हैं। हालांकि, गौतम गंभीर के कथित रूप से चहेते खिलाड़ी हर्षित राणा का नाम इस सूची में नहीं है।
पिछले हफ्ते, कोहली ने डीडीसीए को बताया था कि वह भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने यह कदम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उस आदेश के बाद उठाया, जिसमें नवंबर में उनसे और रोहित शर्मा से भारत के लिए खेलने की दावेदारी बनाए रखने के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए कहा गया था।
हर्षित राणा का क्यों नहीं हुआ चयन
हर्षित राणा का नाम दिल्ली के संभावित 50 खिलाड़ियों की सूची में न होना चौंकाने वाला है। विजय हजारे ट्रॉफी 24 दिसंबर से 18 जनवरी के बीच खेला जानी है। भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज 19 दिसंबर तक चलनी है। हर्षित इस टीम का हिस्सा हैं। इसके बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज 11 से 18 जनवरी के बीच खेली जाएगी। टी20 सीरीज 21 से 31 जनवरी के बीच होनी है। इन दोनों सीरीज में भी हर्षित का चयन तय है, हो सकता है व्यस्तता कारण उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में न चुना गया हो।
दिल्ली के संभावित खिलाड़ी
देव लाकड़ा, दिविज मेहरा, युगल सैनी, सुजल सिंह, रजनीश दादर, अमन भारती, गोविंद मित्तल, सुमित बेनीवाल, शुभम दुबे, केशव डबास, राहुल चौधरी, समर्थ सेठ, शिवम त्रिपाठी, अनमोल शर्मा, शिवम गुप्ता, लक्ष्य थरेजा, मनन भारद्वाज, रौनक वाघेला, मयंक गुसाईं, केशव आर सिंह, लक्ष्मण, दिव्यांश रावत, प्रणव राजवंशी, प्रांशू विजयरण, सिद्धांत शर्मा, गगन वत्स, वंश बेदी। राहुल गहलोत, विशाल राय, समर्थ सिंह, सनत सांगवान, आयुष सिंह, सुमित माथुर, संपूर्ण त्रिपाठी, विवेक तिवारी, रितिक शौकीन, तेजस बरोका, सक्षम शर्मा, देव दुबे, शिवम शर्मा, रोहित यादव, अनिरुद्ध चौधरी, विशांत भाटी, प्रणव पंत, पंकज जसवाल, अजय गुलिया, सिद्धांत बंसल, विकास सोलंकी, दिविज प्रकाश और सूर्यकांत चौहान।
