Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में ग्रुप ई में बिहार का सामना दिल्ली टीम के साथ हुआ। इस मैच में बिहार की टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा और बारिश से बाधित इस मैच में बिहार की टीम को वीजेडी मेथड के आधार पर 17 रन से जीत मिली। बिहार की जीत में निचले क्रम के बल्लेबाज प्रताप सिंह का बड़ा योगदान रहा और वो प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।

इस मैच को बारिश की वजह से घटाकर 42-42 ओवर का कर दिया गया था और दिल्ली के खिलाफ बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 9 विकेट पर 210 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 24 ओवर में 5 विकेट पर 109 रन बना लिए थे, लेकिन बारिश की वजह से मैच आगे नहीं हो सका और फिर वीजेडी मेथड के आधार पर बिहार को 17 रन से जीत मिली।

नहीं चला पप्पू यादव के बेटे का बल्ला

सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में दिल्ली के लिए खेल रहे हैं और बिहार के खिलाफ उन्होंने टीम के लिए ओपन करते हुए निराश करने वाली पारी खेली। उन्होंने इस मैच में 9 गेंदों का सामना करते हुए एक रन की पारी खेली। दिल्ली के लिए बेस्ट स्कोरर वैभव कांडपाल रहे जिन्होंने नाबाद 31 रन की पारी खेली जबकि यश ढुल ने 15 रन बनाए। कप्तान आयुष बदोनी के बल्ले से 13 रन निकले जबकि हिम्मद सिंह ने 10 रन तो वहीं अनुज रावत ने नाबाद 10 रन की पारी खेली। बिहार की तरफ से सूरज कश्यप और प्रताप सिंह ने 2-2 विकेट लिए।

प्रताप सिंह ने खेली नाबाद 52 रन की पारी

बिहार की टीम ने दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की थी और इस टीम के लिए प्रताप सिंह ने सबसे बड़ी पारी खेली और उन्होंने 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 48 गेंदों पर नाबाद 52 रन बना दिए। इस मैच में टीम के 13 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी फेल रहे और उन्होंने 13 रन बनाए। वैभव इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरे मैच में भी रन बनाने से चूक गए। विपिन सौरव ने 37 रन तो कप्तान शकीबुल गानी ने 23 रन की पारी खेली। दिल्ली की तरफ से बिहार के खिलाफ अखिल चौधरी ने 4 जबकि प्रिंस यादव ने 3 सफलता हासिल की। ऋतिक शौकीन और आयुष बदोनी को एक-एक सफलता मिली।

इस बीच आपको बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में तीसरे चरण के मुकाबले में मुंबई को 9 विकेट से जीत मिली। इस मैच में श्रेयस अय्यर की जगह मुंबई टीम की कप्तानी शार्दुल ठाकुर ने की थी। मुंबई ने अरुणाचल प्रदेश को सिर्फ 73 रन पर आउट कर दिया और मैच में बड़ी जीत दर्ज की।