इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)के मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ में बिकने वाले वैभव सूर्यवंशी का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी के लगातार दूसरे मैच में नहीं चला। बिहार के इस ओपनर बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले राउंड में मध्य प्रदेश के खिलाफ शनिवार (21 दिसंबर) को केवल 4 रन बनाए थे। त्रिपुरा के खिलाफ मैच में सोमवार (23 दिसंबर) को वह 5 गेंदों का सामना करने के बाद खाता भी नहीं खोल पाए।

मध्य प्रदेश से 6 विकेट से हार का सामना करने वाली बिहार की टीम त्रिपुरा के खिलाफ 50 ओवर में 8 विकेट पर 226 रन ही बना पाई। मंगल महरूर ने 132 गेंद पर 106 रन बनाए। प्रबल प्रताप सिंह ने 31 रन बनाए। इसके अलावा हिमांशु सिंह ने 35 गेंद पर 36 रन बनाए। कप्तान शाकिबुल गनि ने 25 रन बनाए।

वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान ने 1.10 करोड़ में खरीदा

त्रिपुरा के लिए मणिशंकर मुरासिंह ने 3 और परवेज सुल्तान ने 2 विकेट लिए। अभिजीत के सरकार, अजय सरकार और बिक्रमजीत देबनाथ ने 1-1 विकेट लिए। वैभव सूर्यवंशी की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ में खरीदा। इसके साथ ही वह टूर्नामेंट के सबसे युवा करोड़पति बन गए। इसके बाद अंडर-19 एशिया कप खेले। इसमें अच्छा प्रदर्शन किया।

6.4 करोड़ में बिकने के बाद IPL 2024 से बाहर, मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड; अब विजय हजारे में यूपी के गेंदबाज ने काटा गदर

वैभव सूर्यवंशी का अंडर-19 एशिया कप में रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी ने 5 मैच की 5 पारी में 44 के औसत और 145.45 के स्ट्रॉइक रेट से 176 रन बनाए। उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े। नाबाद 76 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। उन्होंने 14 चौके और 12 छक्के लगाए। वह टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस बीच राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन ने बताया है कि क्यों फ्रेंचाइजी ने वैभव सूर्यवंशी को अपने साथ जोड़ा। (पूरी खबर पढ़ें)