विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के शुरुआती दो मैचों में भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे नहीं दिखेंगे। मुंबई के चयनकर्ताओं ने पहले दो मैचों मे नए चेहरों को मौका देना का फैसला किया है। विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर से होनी है। मुंबई को पहला मैच सिक्कम से खेलना है।
मुंबई के चीफ मुख्य चयनकर्ता संजय पाटिल ने पीटीआई को बताया, “रोहित, जायसवाल, दुबे और रहाणे भी कम से कम पहले दो मैचों के लिए मुंबई टीम का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि चयन पैनल युवा टीम के साथ आगे बढ़ना चाहता है। यशस्वी पेट की समस्या का इलाज करवा रहे हैं और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। हमने सोचा कि युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। जब भी वह उपलब्ध होंगे, उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा। लेकिन पहले दो मैचों में हम युवा खिलाड़ियों के साथ प्रयोग कर रहे हैं।”
यहां होंगे मैच
50 ओवर के टूर्नामेंट का एलीट डिवीजन 24 दिसंबर से 8 जनवरी तक अहमदाबाद, राजकोट, जयपुर और बेंगलुरु में होगा। बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 12 से 18 जनवरी तक नॉकआउट मैच खेले जाएंगे। मुंबई को ग्रुप सी में पंजाब, उत्तराखंड, सिक्किम, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा और हिमाचल प्रदेश के साथ रखा गया है। मुंबई टूर्नामेंट के पहले दिन 24 दिसंबर को सिक्किम से भिड़ेगी।
T20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका ने 25 खिलाड़ी चुने, कप्तान बदला, विकेटकीपर की 4 साल बाद वापसी
भारतीय खिलाड़ियों के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलने अनिवार्य
बता दें कि टी20 और टेस्ट से संन्यास के बाद रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। हाल ही में वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते दिखे थे। रोहित ने तीनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने सभी कॉन्ट्रैक्ड खिलाड़ियों के लिए घरेलू टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में रोहित को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहना है। भारतीय टीम को अगली वनडे सीरीज जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड से खेलनी है।
