Vijay Hazare Trophy 2025-26: रिंकू सिंह की कप्तानी में उत्तर प्रदेश की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन के लीग मैचों में गजब की प्रदर्शन किया और अपने सातों मुकाबले जीते। यूपी ने 7वें चरण के मैच में बंगाल को भी पीट दिया और अपराजेय रहते हुए अगले दौर में यानी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है।

यूपी ने अपने सभी 7 मैच जीतकर 28 अंक हासिल किए और ग्रुप बी की अंकतालिका में पहले स्थान पर रही। वहीं बंगाल और यूपी के बीच खेले गए मैच में बंगाल ने पहले बैटिंग की थी और इस टीम ने 45.1 ओवर में 269 रन बनाए थे। यूपी को जीत के लिए 270 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने 42.2 ओवर में 5 विकेट पर 272 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया।

नितीश ने 146 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन, इशांत-नवदीप की शानदार बॉलिंग; पंत की कप्तानी में दिल्ली को मिली छठी जीत

ध्रुव जुरेल रहे जीत के हीरो

बंगाल के खिलाफ यूपी के लिए ध्रुव जुरेल ने बेहतरीन पारी खेली और उन्होंने 5 छक्के और 9 चौकों के साथ 96 गेंदों पर 123 रन बनाए। इसके अलावा यूपी के लिए आर्यन जुयाल ने 56 रन की पारी खेली तो वहीं प्रियम गर्ग ने 24 रन की पारी खेली। कप्तान रिंकू सिंह ने अपने फॉर्म को बनाए रखा और उन्होंने 26 गेंदों पर नाबाद 37 रन की पारी खेली। बंगाल के लिए मोहम्मद शमी, आकाशदीप, अंकित मिश्रा और रोहित दास ने एक-एक विकेट लिए।

इस मैच में बंगाल के लिए सुदीप कुमार ने सबसे बड़ी 94 रन की पारी खेली जबकि आकाशदीप ने 16 गेंदों पर 33 रन ठोक दिए। इसके अलावा शाहबाज अहमद ने 43 रन बनाए जबकि कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 11 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली। यूपी की तरफ से जीशान अंसारी ने 9 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि विपराज निगम और करण चौधरी ने 2-2 विकेट लिए।

सरफराज खान ने 15 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक; अभिषेक शर्मा के एक ओवर में ठोक दिए 30 रन