Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के छठे चरण के मुकाबले में विदर्भ के खिलाफ उत्तर प्रदेश की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 307 रन का स्कोर खड़ा किया। यूपी को इस स्कोर तक पहुंचाने में टीम के युवा बल्लेबाज समीर रिजवी की पारी का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने शतक लगाया जबकि कप्तान रिंकू सिंह इस मैच में फेल रहे।
समीर रिजवी ने हाल ही में अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी टूर्नामेंट में गजब की बल्लेबाजी की थी और दो दोहरे शतक भी लगाए थे। उनके इस प्रदर्शन के बाद उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन के लिए यूपी की टीम में जगह दी गई। समीर ने पिछले दो मैचों में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 48 रन की पारी खेली थी जबकि चंडीगढ़ के खिलाफ वो डक पर आउट हो गए थे, लेकिन तीसरे ही मैच में उन्होंने विदर्भ के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपने लिस्ट ए क्रिकेट करियर का पहला शतक भी लगाया।
समीर रिजवी साल 2024 आईपीएल में सीएसके टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस टीम ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया था और रिलीज कर दिया था। सीएसके से बाहर होने के बाद समीर को आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 95 लाख रुपये में खरीदा था और इस सीजन में वो दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। समीर जिस तरह के बल्लेबाज हैं और जैसी बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे इस बात की पूरी उम्मीद है कि वो आईपीएल 2025 में दिल्ली की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा जरूर होंगे।
समीर रिजवी ने खेली 105 रन की पारी
विदर्भ के खिलाफ यूपी की तरफ से समीर रिजवी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 105 रन बनाए। उन्होंने ये स्कोर 82 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्के और 5 चौकों की मदद से बनाए। ये समीर रिजवी के लिस्ट ए क्रिकेट करियर का अब तक का बेस्ट स्कोर भी रहा। इस मैच में यूपी के कप्तान रिंकू सिंह का बल्ला नहीं चला और वो 10 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हो गए। यूपी के लिए माधव कौशिक ने 41 रन की पारी खेली जबकि प्रियम गर्ग ने 34 रन बनाए। इनके अलावा शिवम मावी ने 20 गेंदों पर एक छक्का और 3 चौका लगाकर नाबाद 33 रन बनाए। नचिकेत भूते ने 10 ओवर में 65 रन देकर 4 विकेट लिए।
इस बीच आपको बता दें कि हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने पंजाब के लिए खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में अपना हैट्रिक शतक पूरा किया।