Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन के राउंड 7 के मुकाबले में बंगाल का सामना मध्यप्रदेश के साथ हुआ। इस मैच में मध्यप्रदेश ने अपने कप्तान रजत पाटीदार की नाबाद शतकीय पारी के दम पर बंगाल की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। रजत पाटीदार आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हैं और आईपीएल 2025 के लिए उन्हें इस टीम ने 11 करोड़ में रिटेन किया था।

मध्यप्रदेश और बंगाल के बीच खेले गए मैच में मध्य प्रदेश ने टॉस जीता था और फिर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। इसके बाद बंगाल ने पहले खेला और फिर 50 ओवर में इस टीम ने 7 विकेट पर 269 रन बनाते हुए मध्य प्रदेश को जीत के लिए 270 रन का टारगेट दिया। रजत पाटीदार की शतक के दम पर इस टीम ने 46.2 ओवर में 4 विकेट पर 271 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया।

रजत पाटीदार ने खेली नाबाद 132 रन की पारी

इस मैच में बंगाल के खिलाफ मध्यप्रदेश की शुरुआत काफी खराब रही थी और टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज डक पर आउट हो गए थे और टीम पूरी तरह से दवाब में थी। 2 रन पर इस टीम के दो विकेट गिर गए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार ने शुभम शर्मा के साथ मिलकर टीम को संभाल लिया और फिर उनके साथ तीसरे विकेट के लिए 185 रन की शतकीय साझेदारी निभाई। इसके बाद शुभम 99 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन रजत ने एक छक्का और 8 चौकों की मदद से नाबाद 132 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।

शमी भी नहीं टाल पाए टीम की हार, खेली नाबाद 42 रन की पारी

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मो. शमी की घरेलू सर्किट पर फिर से वापसी हो चुकी है और वो बंगाल के लिए खेल रहे हैं। शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 8 ओवर में 40 रन देकर एक विकेट लिए और टीम की हार को टाल नहीं पाए। टीम के सबसे सीनियर गेदबाज होने के नाते उन पर बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन उनके नेतृत्व में अन्य गेंदबाज 269 के स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाए। बंगाल की तरफ से इस मैच में सुदीप घरामी ने शानदार 99 रन की पारी खेली जबकि मो. शमी ने 34 गेंदों पर एक छ्क्का 5 चौकों की मदद से नाबाद 42 रन की पारी खेली।

आपको बता दें कि गौतम गंभीर के कोच रहते पिछले 6 महीनों में भारत का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। पढ़ें पूरी खबर।