मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने रविवार यानी 14 मार्च 2021 को विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में इतिहास रच दिया। वह टूर्नामेंट के इतिहास में 800 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए। वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के ओपनर माधव कौशिक ने भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। माधव विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने।

पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए भारतीय टीम में वापसी के लिए मजबूत दावा पेश किया। पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 के फाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 39 गेंद में 73 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने 8 मैच में 827 रन बनाकर टूर्नामेंट में अपना सफर पूरा किया। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह खो चुके पृथ्वी शॉ ने सिर्फ 30 गेंद पर पचासा ठोका। उन्होंने शिवम मावी की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और 4 छक्के लगाए।

पृथ्वी शॉ इसी मैच में फील्डिंग के दौरान घायल हो गए थे। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि साथी खिलाड़ी और फिजियो उन्हें गोद में उठाकर मैदान से बाहर ले गए थे। पृथ्वी माधव कौशिक के शॉट पर ही चोटिल हुए थे। हालांकि, बाद में वह बल्लेबाजी के लिए उतरे और इतिहास रचा।

माधव ने तोड़ा मयंक अग्रवाल का रिकॉर्ड

माधव कौशिक ने मुंबई के खिलाफ फाइनल में नाबाद 158 रन बनाए। माधव कौशिक ने मयंक अग्रवाल का रिकॉर्ड तोड़ा। मयंक अग्रवाल ने साल 2014 में अहमदाबाद में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में 125 रन की पारी खेली थी। इस मामले में अभिनव मुकुंद तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2009 विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में 118 रन की पारी खेली थी।

20 गेंद में खोल नहीं पाए थे खाता

माधव कौशिक ने 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 125 गेंद में अपना शतक पूरा किया था। खास यह है कि वह शुरुआती 20 गेंद में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। टीम के आधे से ज्यादा रन उन्होंने बनाए। माधव ने पारी की पहली और आखिरी गेंद खेली। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जितने रन बनाए उतने तो अपने करियर में भी नहीं बनाए थे।

इससे पहले करियर में बनाए थे कुल 85 रन

माधव कौशिक ने अपनी पारी के दौरान 15 चौके और 4 छक्के लगाए। खास यह है कि माधव कौशिक ने इस मुकाबले से पहले खेले 5 मैच में कुल 85 रन ही बनाए थे। लिस्ट ए क्रिकेट में माधव कौशिक का यह पहला शतक है। माधव कौशिक विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में 150 रन से ज्यादा की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

लिस्ट ए क्रिकेट में भी बनाया रिकॉर्ड

माधव कौशक लिस्ट ए क्रिकेट में किसी फाइनल मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने मुरली विजय का रिकॉर्ड तोड़ा। मुरली विजय ने साल 2012 में चैलेंजर ट्रॉफी के फाइनल में इंडिया-बी की ओर से खेलते हुए 155 रन बनाए थे। वह मैच इंडिया ए के खिलाफ था।