भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या लंबे समय बाद विजय हजारे ट्रॉफी में नजर आएंगे। वह निजी कारणों से बड़ोदा की टीम के लिए शुरुआती मैच नहीं खेले, हालांकि वह अब टीम में वापसी करेंगे और अपने भाई की कप्तानी में खेलेंगे। पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि हार्दिक नॉकआउट चरण से टीम में शामिल होंगे।
वह राउंड 4 के मुकाबले में बंगाल के खिलाफ खेलने उतरेंगे। यह मैच 28 दिसंबर को खेला जाएगा। 31 साल का यह खिलाड़ी एक साल बाद 50 ओवर फॉर्मेट का मैच खेलेगा। उन्होंने पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में ही आखिरी वनडे मैच खेला था। 19 अक्टूबर 2023 को बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे।
हार्दिक पंड्या ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बड़ौदा टीम की ओर से हिस्सा लिया था।ड़ौदा सेमीफाइनल में पहुंचा। सात मैचों में उन्होंने 246 रन बनाए और छह विकेट लिए। कुछ समय पहले BCCI और अजीत अगरकर की अगुआई वाली सेलेक्शन चयन समिति ने यह स्पष्ट कर दिया था कि हर क्रिकेटर को घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेना होगा। पंड्या भी इसी नियम का पालन कर रहे हैं।
पिछले साल चोटिल होने के बाद से पंड्या ने 38 टी20 मैच खेले हैं। हालांकि यह सभी मैच टी20 फॉर्मेट के हैं। इससे यह धारणा बनी है कि वह केवल टी20 टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी के सेलेक्शन के लिहाज से भी अहम है। आंध्र प्रदेश के ऑलराउंडर नितीश रेड्डी उनकी जगह के लिए दावेदारी पेश की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।
हार्दिक ने भारत के लिए 11 टेस्ट मैचों के अलावा 86 वनडे और 109 टी20 मैचों खेले हैं। वनडे मैचों में 34.02 की एवरेज से 1769 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या के नाम 84 विकेट दर्ज हैं.