भारत की घरेलू वनडे लीग विजय हजारे ट्रॉफी के 2021-22 संस्करण की शुरुआत 8 दिसंबर से होगी। फाइनल मुकाबला 26 दिसंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं। कुल 6 ग्रुप हैं जिसमें 5 एलीट ग्रुप हैं और एक प्लेट ग्रुप है। टूर्नामेंट में कुल 105 मुकाबले खेले जाएंगे।
19 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के पांचों एलीट ग्रुप को ए, बी, सी, डी और ई के नाम से रखा गया है। हर एलीट ग्रुप में 6-6 टीमों को रखा गया है। इसके अलावा 8 टीमें प्लेट ग्रुप में शामिल हैं। हर टीम ग्रुप स्टेज में पांच-पांच मुकाबले खेलेगी। मुंबई, जयपुर, राजकोट और चंडीगढ़ समेत कुल 20 अलग-अलग वेन्यू पर मैचों का आयोजन होगा।
8,9,11,12 और 14 दिसंबर को ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद 19 दिसंबर को प्री क्वार्टरफाइनल, 21 और 22 दिसंबर को क्वार्टरफाइनल खेले जाएंगे। 24 दिसंबर को दोनों सेमीफाइनल और 26 दिसंबर को फाइनल मुकाबले को करवाना तय किया गया है।
ये है ग्रुप स्टेज का शेड्यूल
8 दिसंबर 2021
9 दिसंबर 2021
11 दिसंबर 2021
12 दिसंबर 2021
14 दिसंबर 2021
नॉकआउट स्टेज का पूरा शेड्यूल
अगर विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले संस्करण की बात करें तो इस साल फरवरी और मार्च में ही टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था। फाइनल मुकाबले में मुंबई ने उत्तर प्रदेश को 6 विकेट से हराकर चौथी बार ये खिताब अपने नाम किया था। पृथ्वी शॉ इस मुंबई की टीम के कप्तान थे।
इससे पहले 19 संस्करण इस टूर्नामेंट के आयोजित हुए हैं। सबसे ज्यादा 5 बार तमिलनाडु की टीम चैंपियन बनी है। इसमें 2004-05 का वो संस्करण भी शामिल है जिसमें तमिलनाडु के साथ उत्तर प्रदेश को भी संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।
इसके अलावा मुंबई और कर्नाटक 4-4 बार इस खिताब पर कब्जा जमा चुकी है। दिल्ली, गुजरात, रेलवे, सौराष्ट्र, झारखंड और बंगाल की टीमें भी एक-एक बार इस खिताब को जीतने में कामयाब रही हैं।