इशान किशन की 39 गेंदों में 125 रनों की रिकॉर्ड पारी पर देवदत्त पडिक्कल की 147 रनों की पारी भारी पड़ गई। इससे डिफेंडिंग चैंपियन कर्नाटक ने बुधवार (24 दिसंबर) को विजय हजारे ट्रॉफी मैच में झारखंड के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की। कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। ग्रुप ए के हाई स्कोरिंग मैच में कर्नाटक ने 15 गेंदें और पांच विकेट बाकी रहते हुए जीत हासिल की। उसने झारखंड के 412 रन के जवाब में पांच विकेट पर 413 रन बनाए।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में वापसी करने वाले किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख लगा कि कर्नाटक का पहले फील्डिंग करने का फैसला उल्टा पड़ गया। झारखंड के कप्तान ने सिर्फ 39 गेंदों में 14 छक्के और सात चौके लगाकर 125 रन बनाए और अपनी टीम के स्कोर को 400 से ऊपर पहुंचाया। ओपनर शिखर मोहन ने 44 रन बनाए। इसके बाद विराट सिंह (88) और कुमार कुशाग्र (63) ने चौथे विकेट के लिए 129 रन जोड़कर किशन के लिए आधार तैयार किया।
वैभव सूर्यवंशी का तूफान, बिहार ने 50 ओवर में बनाए 574 रन; दुनिया की सभी टीमें पीछे
कर्नाटक की शानदार जीत
बड़े लक्ष्य के जवाब में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल (34 गेंदों में 54) और पडिक्कल (118 गेंदों में 147) ने सिर्फ 11.5 ओवर में 114 रन जोड़ दिए। अग्रवाल की पारी में 10 चौके शामिल थे। पडिक्कल ने 10 चौके और सात छक्के लगाए। करुण नायर (29), रविचंद्रन स्मरण (27) और कृष्ण श्रीजीत (38) ने भी अहम योगदान दिया। आखिर में अभिनव मनोहर (32 गेंदों में 56 रन नाबाद) और ध्रुव प्रभाकर (22 गेंदों में 40 रन नाबाद) ने छठे विकेट के लिए सिर्फ 41 गेंदों में 88 रनों की अटूट साझेदारी करके कर्नाटक को शानदार जीत दिलाई।
रोहित शर्मा का 62 गेंद पर शतक, विराट कोहली ने पूरे किए 16 हजार रन
तमिलनाडु ने पुडुचेरी को 101 रनों से हराया
एक अन्य मैच में तमिलनाडु ने पुडुचेरी को 101 रनों से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए प्रदोश रंजन पॉल (73), कप्तान नारायण जगदीसन (67), साई सुदर्शन (48) और बाबा इंद्रजीत (42) ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। तमिलनाडु ने 50 ओवर में सात विकेट पर 310 रन बनाए। इसके बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह (4/32), सोनू यादव (2/31), सचिन राठी (2/46) और साई किशोर (2/48) ने विकेट चटकाए और पुडुचेरी को 46.5 ओवर में 209 रन पर ऑलआउट कर दिया। पुडुचेरी के लिए नेयन श्याम कंगायन (60) टॉप स्कोरर रहे।
