Vijay Hazare Trophy: बंगाल के विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में 4 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था। अब अभिषेक ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में दिल्ली के खिलाफ बंगाल के लिए खेलते हुए नाबाद 170 रन की पारी खेली और दिल्ली का दिल टूट गया। बंगाल ने इस मैच में दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया।
दिल्ली और बंगाल के बीच हुए मैच में बंगाल ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी करने को कहा। पहली पारी में दिल्ली ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 272 रन बनाए, लेकिन बंगाल ने 41.3 ओवर में 4 विकेट पर 274 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया। अभिषेक को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैदान पर दिखा अभिषेक का तूफान
दिल्ली और बंगाल के बीच का मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। इस मैच में बंगाल के विकेटकीपर-बल्लेबाज व ओपनर बैट्समैन अभिषेक पोरेल ने अपनी पारी से तबाही मचा दिया। अभिषेक ने इस मैच में 130 गेंदों पर नाबाद 170 रन की पारी खेल दी और इस दौरान 7 छक्के और 18 चौके भी लगाए। बंगाल की तरफ से अनुस्तुप मजूमदार ने 37 रन बनाए जबकि कप्तान सुदीप कुमार ने 23 रन की पारी खेली। दिल्ली के गेंदबाजों के पास अभिषेक को रोकने का कोई तोड़ नहीं था और उन्होंने अपनी टीम को मैच में जीत दिलाई। दिल्ली के लिए कप्तान आयुष बदोनी ने 2 विकेट जरूर लिए।
हिम्मत सिंह और अनुज रावत ने लगाए अर्धशतक
बंगाल के खिलाफ दिल्ली के मध्यक्रम के बल्लेबाज हिम्मत सिंह ने 57 गेंदों पर एक छक्का और 7 चौकों की मदद से 60 रन की पारी खेली जबकि अनुज रावत 79 रन बनाकर नाबाद रहे। अनुज ने ये पारी 66 गेंदों पर खेली और इस दौरान 2 छक्के और 9 चौके भी जड़े। कप्तान आयुष बदोनी ने 41 रन जबकि वैभव कांडपाल ने 47 रन की पारी खेली। बंगाल की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मुकेश शर्मा रहे जिन्होंने 10 ओवर में 66 रन देकर 4 विकेट लिए।
इस बीच आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को कुछ अहम सलाह दी जिससे कि वो रन बनाने में कामयाब हो जाएं।