Vijay Hazare Trophy 2024 25: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली कर्नाटक की टीम ने करुण नायर की कप्तानी वाली विदर्भ को 36 रन से हराकर 5वीं बार इस खिताब पर कब्जा किया। कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान बतौर कप्तान व बल्लेबाज खूब सफल रहे तो वहीं विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने भी यादगार प्रदर्शन किया। हालांकि वो फाइनल में हार गए, लेकिन उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाजी की वो बेमिसाल थी।
टूर्नामेंट में लगे कुल 93 शतक
विजय हजारे के इस सीजन की शुरुआत 21 दिसंबर से हुए थी और इसका समापन फाइनल मुकाबले के साथ 18 जनवरी को हुआ। इस दौरान इस टूर्नामेंट में खेले गए मैचों में कुल 93 शतक लगे जिसमें सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज विदर्भ के कप्तान करुण नायर रहे जिन्होंने 9 मैचों की 8 पारियों में 5 शतक लगाए और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 163 रन रहा। वहीं सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर विनर टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल रहे जिन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में 4 शतक लगाए और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 139 रन रहा।
करुण नायर के बल्ले से निकले सबसे ज्यादा रन, मयंक दूसरे नंबर पर
इस सीजन में करुण नायर के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले और उन्होंने 9 मैचों की 8 पारियों में 389.50 की औसत के साथ 779 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 93 चौके और 16 छक्के भी जड़े। वहीं रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर मयंक अग्रवाल रहे जिन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में 93.00 की औसत के साथ 651 रन बनाए और इस दौरान 72 चौके और 18 छक्के भी लगाए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सिद्धेश वीर रहे जिन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 86.66 की औसत के साथ 520 रन बनाए और 2 शतक भी लगाया।
अर्शदीप सिंह ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन में बाएं हाथ के पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि उनकी टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन उन्होंने 7 मैचों की 7 पारियों में सबसे ज्यादा 20 विकेट हासिल किए। अर्शदीप का बेस्ट प्रदर्शन इस सीजन में 38 रन देकर 5 विकेट रहा और इस दौरान उन्होंने 2 बार फोर विकेट हॉल जबकि एक बार फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया। इस सीजन में विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर वरुण चक्रवर्ती रहे जिन्होंने 6 मैचों में 18 विकेट लिए और उनका बेस्ट प्रदर्शन 9 रन देकर 5 विकेट रहा। उन्होंने एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल 2 बार किया।