Vijay Hazare Trophy: गोवा की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का पहला मुकाबला ओडीसा के साथ खेला और इस मैच में गोवा को 27 रन से जीत मिली। गोवा की इस जीत में टीम के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर चमक गए जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए तो वहीं गोवा के 4 बल्लेबाजों ने इस मैच में अर्धशतक लगाए। यही नहीं इस मैच में ओडीसा की टीम के भी 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाने में सफलता हासिल की। इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 715 रन बनाए।

अर्जुन तेंदुलकर ने झटके सबसे ज्यादा विकेट

इस मैच में गोवा ने पहले बल्लेबाजी की थी और 50 ओवर में 4 विकेट पर 371 रन बनाए। इसके जवाब में ओडीसा की टीम ने 49.4 ओवर में 344 रन बनाए और उसे 27 रन से हार मिली। ओडीसा की तरफ से इस मैच में स्वास्तिक सामल ने 57 रन, गौरव चौधरी ने 78 रन, कप्तान संदीप पटनायक ने 73 रन जबकि विकेटकीपर आशीर्वाद स्वैन ने 53 रन की पारी खेली। ओडीसा की टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी हुई, लेकिन ये टीम जीत नहीं पाई। इस मैच में गोवा के लिए अर्जुन तेंदुलकर ने 10 ओवर में 61 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

गोवा ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी के अलावा शानदार बल्लेबाजी का भी नमूना पेश किया। गोवा की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए स्नेहर और इशान गाडेकर ने पहले विकेट के लिए 159 रन की मजबूत साझेदारी की। स्नेहल ने इस मैच में 67 रन जबकि इशान ने 93 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा कप्तान दर्शन मिसाल ने 56 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली जबकि सूयांश प्रभूदेसाई ने 22 गेंदों पर 5 छक्के और 8 चौकों की मदद से 74 रन की दर्शनीय पारी खेली। के सिद्धार्थ ने भी टीम के लिए 37 रन की पारी खेली। ओडीसा के लिए ए राउत ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

इस बीच आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को कुछ अहम सलाह दी जिससे कि वो रन बनाने में कामयाब हो जाएं।