Vijay Hazare Trophy 2025, Schedule, Squad, Player List, Live Streaming: भारत के घरेलू क्रिकेट में 50-ओवरों का टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी बुधवार (24 दिसंबर) से शुरू होगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे। ये खिलाड़ी जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले लय हासिल करने की कोशिश करेंगे। उम्मीद है कि भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और वनडे टीम के दूसरे अहम सदस्य शुरुआती कुछ राउंड में खेलेंगे।
आइए जानते हैं विजय हजारे ट्रॉफी के शेड्यूल, स्क्वाड और लाइव स्ट्रीमिंग समेत अन्य जानकारी
विजय हजारे ट्रॉफी का फॉर्मेट
इस टूर्नामेंट के लिए 32 एलीट टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें आठ टीमें सात राउंड-रॉबिन मैच खेलेंगी। चारों ग्रुप में से हर ग्रुप की टॉप दो टीमें नॉकआउट राउंड में पहुंचेंगी।
विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप
ग्रुप ए: केरल, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, त्रिपुरा।
ग्रुप बी: विदर्भ, हैदराबाद, बंगाल, बड़ौदा, असम, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर
ग्रुप सी: छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मुंबई, उत्तराखंड, सिक्किम
ग्रुप डी: रेलवे, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, सौराष्ट्र, दिल्ली, सर्विसेज, ओडिशा
विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो राउंड के लिए स्क्वाड
केरल: रोहन कुन्नुमल (कप्तान), संजू सैमसन, विष्णु विनोद (विकेटकीपर), मोहम्मद अजहरुद्दीन (विकेटकीपर), अहमद इमरान, सलमान निजर, अभिषेक जे. नायर, कृष्णा प्रसाद, अखिल स्कारिया, अभिजीत प्रवीण वी, बीजू नारायणन, अंकित शर्मा, बाबा अपराजित, विग्नेश पुथुर, निधिश एमडी, आसिफ केएम, अभिषेक पी. नायर, शराफुद्दीन एनएम, एडेन एप्पल टॉम।
झारखंड: इशान किशन (कप्तान), विराट सिंह, उत्कर्ष सिंह, कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, शरणदीप सिंह, शिखर मोहन, पंकज कुमार (विकेटकीपर), बाला कृष्णा, एमडी कौनैन कुरैशी, शुभ शर्मा, अमित कुमार, मनीषी, अभिनव शरण, सुशांत मिश्रा, विकाश सिंह, सौरभ शेखर, राजनदीप सिंह और शुभम सिंह।
कर्नाटक: मयंक अग्रवाल (कप्तान), करुण नायर, हर्षिल धर्माणी, देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल, बीआर शरथ, कृष्णन श्रीजीत, रविचंद्रन स्मरण, श्रेयस गोपाल, अभिनव मनोहर, मनवंत कुमार, अभिलाष शेट्टी, श्रीषा अचार, प्रिसिध कृष्णा, विजयकुमार विशक, ध्रुव प्रभाकर।
तमिलनाडु: नारायण जगदीसन (कप्तान), साई सुदर्शन, सी आंद्रे सिद्दार्थ, बाबा इंद्रजीत, बूपति कुमार, प्रदोष रंजन पॉल, सोनू यादव, सनी संधू, गुरजापनीत सिंह, कार्तिक मणिकंदन, मोहम्मद अली, सचिन राठी, साई किशोर, सीवी अच्युथ, आतिश एसआर और गोविंद गणेश।
ग्रुप बी
बड़ौदा: प्रियांशु मोलिया, मितेश पटेल, शिवालिक शर्मा, जितेश शर्मा, विष्णु सोलंकी, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), आर्यन चावड़ा, हार्दिक पंड्या, अतित शेठ, राज लिंबानी, रसिख सलाम, करण उमट्ट, नित्य पंड्या, भानु पनिया, अमित पासी, महेश पिठिया, निनाद राठवा, शाश्वत रावत और लक्षित टोकसिया।
ग्रुप सी
मुंबई: आकाश आनंद, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, अंगकृष रघुवंशी, रोहित शर्मा, हार्दिक तमोरे, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर (कप्तान), तुषार देशपांडे, ओंकार तरमाले, सिल्वेस्टर डिसूजा, इशान मूलचंदानी, साईराज पाटिल और चिन्मय सुतार।
पंजाब: अनमोलप्रीत सिंह, सलिल अरोड़ा, हरनूर सिंह, नमन धीर, प्रभसिमरन सिंह, रमनदीप सिंह, उदय सहारन, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सनवीर सिंह, अर्शदीप सिंह, गुरनूर बरार, हरप्रीत बरार, रघु शर्मा, सुखदीप सिंह बाजवा, गौरव चौधरी, जशनप्रीत सिंह और कृष भगत।
ग्रुप डी
आंध्र: अश्विन हेब्बार, श्रीकर भरत, रिकी भुई, मार्थला धनुष, एसडीएनवी प्रसाद, शेख रशीद, नीतीश कुमार रेड्डी (कप्तान), सौरभ कुमार, सत्यनारायण राजू, साई संदीप, त्रिपुराना विजय, सीआर ज्ञानेश्वर, एम हेमंत रेड्डी, कालीदिंडी राजू, जगरलापुडी राम, यारा संदीप, चीपुरपल्ली स्टीफन और बोधला कुमार।
दिल्ली: ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बदोनी, अनुज रावत, प्रियांश आर्य, तेजस्वी दहिया, यश ढुल, विराट कोहली, नितीश राणा, सार्थक रंजन, रोहन राणा, हर्षित राणा, प्रिंस यादव, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा, ऋतिक शौकीन, सिमरजीत सिंह, आयुष डोसेजा, हर्ष त्यागी, वैभव कांडपाल, दिविज मेहरा और अर्पित राणा।
विजय हजारे ट्रॉफी लाइव स्ट्रीमिंग
विजय हजारे ट्रॉफी के चुनिंदा लीग स्टेज मैच जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे और स्टार स्पोर्ट्स खेल चैनल पर लाइव टेलीकास्ट किए जाएंगे।
