VHT: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-24 के राउंड 4 के मुकाबले में महाराष्ट्र का सामना हिमाचल प्रदेश के साथ हुई। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में महाराष्ट्र की टीम को 84 रन से जीत मिली। इस टीम की जीत में सिद्धेश वीर और अंकित बवाने की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा।
इस मुकाबले में हिमाचल ने टॉस जीतकर महाराष्ट्र से पहले बल्लेबाजी करने को कहा। इसके बाद ऋतुराज की टीम ने 50 ओवर में 360 रन बनाए। इसके जवाब में हिमाचल की टीम 48 ओवर में 276 रन पर आउट हो गई और उसे पराजय का सामना करना पड़ा।
सिद्धेश वीर और अंकित बवाने ने खेली शतकीय पारी
महाराष्ट्र के लिए वीर ने 119 गेंदों पर 8 छक्के और 15 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 154 रन बनाए तो वहीं अंकित ने भी इतनी ही गेंदों पर 123 रन की पारी खेली। अंकित ने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के और 12 चौके लगाए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इस मैच में नहीं चल पाए और उन्होंने 13 गेंदों पर 8 रन की पारी खेली। अजीम काजी ने इस मैच में 28 रन जबकि निखिल नायक ने 15 रन की पारी खेली। हिमाचल प्रदेश की तरफ से वैभव अरोड़ा ने धारदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि कप्तान ऋषि धवन ने 3 विकेट झटके।
हिमाचल प्रदेश को जीतके लिए 361 रन का बड़ा टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। इस टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा ने 87 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन वो रन आउट हो गए। विकेटकीपर मणि शर्मा ने भी 54 रन की तेज पारी खेली जबकि अपूर्व वालिया ने 45 रन बनाए। कप्तान ऋषि धवन ने 20 रन बनाए, लेकिन ये टीम की जीत के लिए काफी नहीं थे। महाराष्ट्र के लिए अजीम काजी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।