Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के राउंड 5 के मुकाबले में दिल्ली ने ऋषभ पंत व प्रियांश आर्या की तूफानी पारी के दम पर सर्विसेज को हरा दिया जबकि रिंकू सिंह की कप्तानी वाली उत्तर प्रदेश की टीम ने जम्मू-कश्मीर को 58 रन से हराने में सफलता हासिल की।

पंत की तूफानी बैटिंग, दिल्ली को मिली जीत

दिल्ली और सर्विसेज के बीच हुए मैच में सर्विसेज की टीम 42.5 ओवर में 178 रन पर आउट हो गई। दिल्ली के लिए हर्षित राणा ने 4 विकेट जबकि प्रिंस यादव ने 3 विकेट लिए। दिल्ली ने जीत के लिए मिले 179 रन के टारगेट को 19.4 ओवर में 2 विकेट पर 182 रन बनाकर हासिल कर लिया।

दिल्ली के लिए ओपन करने वाले सार्थक रंजन ने 4 रन की पारी खेली जबकि प्रियांश आर्या ने गजब की बैटिंग करते हुए 45 गेंदों पर 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 160.00 का रहा जबकि पंत ने 37 गेंदों पर 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 67 रन 181.08 की स्ट्राइक रेट से बनाए और टीम को जीत दिला दी। नितीश राणा ने 32 रन की पारी खेली।

अर्जुन तेंदुलकर खूब पिटे, गोवा को मिली हार; आंजनेय सूर्यवंशी के शतक से जीता उत्तराखंड

रिंकू सिंह की टीम को मिली जीत

रिंकू सिंह की कप्तानी में उत्तर प्रदेश ने जम्मू-कश्मीर को हरा दिया। इस मैच में यूपी ने पहले खेलते हुए 48 ओवर में 5 विकेट पर 322 रन बनाए। यूपी के लिए ध्रुव जुरेल ने 55 रन, प्रियम गर्ग ने 54 रन जबकि रिंकू सिंह ने 35 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली। इसके अलावा समीर रिजवी का बल्ला खूब चला और उन्होंने 45 गेंदों पर नाबाद 80 रन 5 छक्के और 6 चौकों की मदद से ठोक दिए जबकि प्रशांतवीर ने 18 गेंदों पर नाबाद 37 रन की पारी खेली।

जम्मू कश्मीर को जीत के लिए 321 रन का लक्ष्य मिला था और इस टीम के लिए शुभम खजूरिया ने 60 रन तो वहीं यावर हसन ने नाबाद 85 रन की पारी 78 गेंदों पर खेली, लेकिन ये टीम 48 ओवर में 8 विकेट पर 264 रन ही बना पाई। यूपी के लिए जीशान अंसारी ने 3 विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव ने भी दो सफलता हासिल की। प्रशांत वीर और विपराज निगम को एक-एक सफलता मिली।

तिलक वर्मा के शतक और नितीश रेड्डी की घातक गेंदबाजी से जीता हैदराबाद, चंडीगढ़ को मिली 136 रन से हार