Vijay Hazare Trophy 2025-26: गोवा के ऑलराउंडर अर्जुन पटेल का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। विजय हजारे टूर्नामेंट के पांचवें राउंड के मुकाबले में उत्तराखंड के खिलाफ अर्जुन का ना तो बल्ला चला और ना ही गेंदबाजी में वो कुछ खास कर पाए। इस मैच में गोवा को 7 विकेट से हार मिली।
इस मैच में गोवा की टीम ने टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 49.1 ओवर में 270 रन बनाए। इसके जवाब में उत्तराखंड की टीम ने 46.2 ओवर में 3 विकेट पर 274 रन बनाकर मैच को आसानी से जीत लिया। उत्तराखंड के लिए नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले आंजनेय सूर्यवंशी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
तिलक वर्मा के शतक और नितीश रेड्डी की घातक गेंदबाजी से जीता हैदराबाद, चंडीगढ़ को मिली 136 रन से हार
अर्जुन तेंदुलकर का खराब प्रदर्शन
अर्जुन तेंदुलकर ने उत्तराखंड के खिलाफ गोवा के लिए पारी की शुरुआत की थी, लेकिन वो 16 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हो गए जबकि उनके साथी ओपनर स्नेहल कौथंकर ने 105 रन की शतकीय पारी खेली। ललित यादव ने 7 रन बनाए जबकि अभिनव थरेजा ने 54 रन की पारी खेली। कप्तान धीरज गांवकर ने 19 गेंदों पर 25 रन बनाए।
अर्जुन तेंदुलकर बैटिंग के मोर्चे पर तो फेल रहे उन्होंने गेंदबाजी में भी निराश किया और 8 ओवर में 54 रन लुटाए। उन्हें एक भी सफलता इस मैच में नहीं मिली। दर्शन मिसाल, शुभम देसाई और वासुकी कौशिक को एक-एक सफलता मिली। ललित यादव ने भी 10 ओवर फेंके और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला जबकि उन्होंने 50 रन दिए।
तिलक-ऋतुराज बाहर, श्रेयस की वापसी; न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
आंजनेय सूर्यवंशी ने खेली नाबाद 115 रन की पारी
उत्तराखंड के लिए आंजनेय सूर्यवंशी ने कमाल की पारी खेली और उन्होंने गोवा के खिलाफ 5वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 87 गेंदों पर नाबाद 115 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 9 चौके भी लगाए। शाश्वत डंगवाल ने भी 70 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी। कप्तान कुणाल चंदेला ने 33 रन जबकि प्रियांशु ने 44 रन बनाए।
