Vijay Hazare Trophy 2025-26 Semifinal Matches Schedule: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की अब चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमें पक्की हो गई हैं। मंगलवार (13 दिसंबर 2026) को खेले गए तीसरे व चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के बाद पंजाब और विदर्भ ने अंतिम 4 में एंट्री कर ली। इससे पहले सोमवार को कर्नाटक ने मुंबई को और सौराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
अब लीग स्टेज और चार क्वार्टरफाइनल मुकाबलों के बाद 32 में से अंतिम चार टीमें मिल चुकी हैं। अब सेमीफाइनल में इन चारों टीमों की भिड़ंत होगी। क्वार्टर फाइनल के दूसरे दिन विदर्भ ने दिल्ली को 76 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
वहीं पंजाब ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 183 रन से बेहतरीन जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की। पहले सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक ने मुंबई को 55 और सौराष्ट्र ने यूपी को 17 रन से हराया था। इन दोनों मैचों के नतीजे VJD प्रणाली से निकले थे।
सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल
- पहला सेमीफाइनल: कर्नाटक बनाम विदर्भ, 15 जनवरी 2026 (सुबह 9 बजे IST)
- दूसरा सेमीफाइनल: पंजाब बनाम सौराष्ट्र, 16 जनवरी 2026 (सुबह 9 बजे IST)
क्या मिल पाएगा नया विजेता?
इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में नया विजेता मिलने की भी संभावना है। सेमीफाइनल में पहुंची चार में से दो ऐसी टीमें हैं जो एक बार भी विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब नहीं जीत पाई हैं। 2002 से 2024 तक खेले गए सभी एडिशन में से कर्नाटक ने पांच बार यह टूर्नामेंट जीता था। वहीं सौराष्ट्र की टीम दो बार इस भारतीय घरेलू वनडे टूर्नामेंट की विनर बनी है।
टीम इंडिया में सेलेक्टर्स और कोच के बीच मतभेद? पूर्व क्रिकेटर ने उठाया बड़ा सवाल
इसके अलावा पंजाब और विदर्भ की टीमें अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई हैं। पंजाब दो बार और विदर्भ एक बार उपविजेता रही है। ऐसे में इन दोनों में से कोई भी विनर बनता है तो लीग का नया विजेता मिलेगा। सेमीफाइनल मुकाबले बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर खेले जाएंगे। इसके बाद टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को इसी मैदान पर होगा।
