भारत के घरेलू लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हजारे की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट के पहले तीन राउंड के मुकाबले भी हो चुके हैं। एक ओर कई शतकवीर सामने आए हैं वहीं कई खिलाड़ियों ने गेंदबाजी से भी प्रभावित किया है। तीन मैच बाद सबसे विकेट लेने गेंदबाज गुजरात के प्रियजीत सिंह जडेजा हैं। इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू सीजन में ही धमाल कर दिया।
प्रियजीत सिंह ने इसी साल रणजी टॉफी, सैयद मुश्ताक और विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू किया है। उनके लिए साल शानदार रहा। प्रियजीत ने तीन लिस्ट ए मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने महज 23 ओवर गेंदबाजी की है। वह दो बार चार विकेट हॉल ले चुके हैं।उन्होंने हरियाणा के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में अपने डेब्यू मैच में दो विकेट लिए थे। वहीं उत्तराखंड के खिलाफ उन्होंने चार विकेट हासिल किए। 26 दिसंबर को असम के खिलाफ भी इस खिलाड़ी ने चार विकेट अपने नाम किए।
वहीं इस टूर्नामेंट में उनका औसत 16.70 है। दूसरे नंबर पर हैं हरियाणा के अनिकेत चौधरी। इस खिलाड़ी ने भी तीन मैचों में 10 विकेट लिए हैं लेकिन इनका औसत प्रियजीत से ज्यादा है। इस खिलाड़ी ने इसी साल छह फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं। इन छह मैचों की नौ पारियों में उन्होंने 23 विकेट लिए हैं। यह खिलाडी़ एक टी20 मैच खेल चुका है। इस मैच में उन्होंने एक विकेट लिया है।
पंजाब के लिए तीसरे नंबर पर खेलने वाले अनमोलप्रीत सिंह इस समय पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अनमोलप्रीत सिंह ने अब तक खेल 3 मैचों में एक शतक और 2 अर्धशतक के दम पर 221 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर अब तक का नाबाद 115 रन रहा है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हरियाणा के अंकित कुमार हैं जिन्होंने 3 मैचों में 212 रन बनाए हैं और इन मैचों में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। अंकित का बेस्ट स्कोर नाबाद 128 रन है।