Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024-25 की शुरुआत हो चुकी है और इस सीजन के पहले दिन कुल 18 मुकाबले खेले गए। इन 18 मैचों में 15 मैचों का तो नतीजा आया, लेकिन 3 मैच ऐसे भी रहे जिनकी शुरुआत बारिश की वजह से हो ही नहीं पाई और उसे बिना टॉस किए ही रद्द कर दिया गया। इस टूर्नामेंट के पहले दिन खेले गए 15 मैचों में कुल 11 शतक लगे और शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में अभिषेस पोरेल, श्रेयस अय्यर, विराट सिंह, युवराज चौधरी, केएल श्रीजीत जैसे खिलाड़ी शामिल रहे। इन खिलाड़ियों ने जमकर अपना दम दिखाया।
अभिषेक पोरेल ने खेली सबसे बड़ी 170 रन की पारी
विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024-25 के पहले दिन जिन 11 बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली उसमें से सबसे बड़ी पारी बंगाल के विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने खेली और उन्होंने 170 रन बनाए। दूसरी सबसे बड़ी पारी जिस बल्लेबाजी ने खेली वो उत्तराखंड के युवराज चौधरी हैं जिन्होंने 151 रन बना डाले। इसके बाद केएल श्रीजीत ने कर्नाटक के लिए 150 रन की जोरदार पारी खेली। आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज अश्विन हेबार ने 135 रन की पारी खेली जबकि राजस्थान के कार्तिक शर्मा ने 123 रन की बेहतरीन पारी खेली।
अनमोलप्रीत सिंह ने 35 गेंदों पर ही ठोक दिया शतक
इस टूर्नामेंट के पहले दिन अन्य बल्लेबाज जिन्होंने शतक लगाया उसमें पंजाब के अनमोल प्रीत सिंह भी रहे जिन्होंने नाबाद 115 रन बनाए और वो लिस्ट ए क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने। अनमोलप्रीत ने अपना शतक सिर्फ 35 गेंदों पर पूरा किया तो वहीं गुजरात के उर्विल पटेल ने भी 115 रन की शतकीय पारी खेली। पहले दिन मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर का भी बल्ला चला और उन्होंने अपनी टीम के लिए 114 रन की पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हार मिली।
विराट सिंह ने खेली 109 रन की पारी
पहले दिन हिमाचल प्रदेश के बल्लेबाज अंकित कलसी ने भी अपना दम दिखाया और उन्होंने 110 रन की पारी खेली जबकि झारखंड के कप्तान विराट सिंह भी पीछे नहीं रहे और नाबाद 109 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को पहले मैच में जीत दिलाने का काम किया। पहले दिन हैदराबाद के बल्लेबाज अरावेली अवनीश ने भी अच्छी पारी खेली और उन्होंने 82 गेंदों पर 100 रन बनाए। इस टूर्नामेंट के पहले दिन कार्तिक शर्मा ने सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कमाल किया और 90 गेंदों पर 123 रन की पारी खेलने के दौरान कुल 11 छक्के लगाए।
इस बीच आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिला टी20 और वनडे क्रिकेट में साल 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उन्होंने कई शानदार रिकॉर्ड्स भी इस साल अपने नाम किए।