विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2023 के राउंड 6 के ग्रुप के मुकाबले में हरियाणा ने कर्नाटक की टीम को 5 विकेट से पटखनी दे दी। हरियाणा की इस जीत में टीम के मध्यक्रम के बल्लेपबाज रोहित प्रमोद शर्मा की पारी का बड़ा योगदान रहा तो वहीं स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की और रन देने के मामले में बेहद कंजूस रहे।

इस मैच में कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो उनके हक में बिल्कुल भी नहीं रहा और पूरी टीम 43.5 ओवर में 143 रन के स्कोर पर आउट हो गई। हरियाणा ने जीत के लिए मिले 144 रन के टारगेट को 31.1 ओवर में 5 विकेट पर 144 रन बनाते हुए हासिल कर ली।

युवराज सिंह नहीं चले तो रोहित ने खेली अर्धशतकीय पारी

इस मैच में हरियाणा की टीम को जीत के लिए 144 रन का टारगेट मिला था और इस टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। हरियाणा ने अपने 3 विकेट सिर्फ 35 रन के स्कोर पर गंवा दिया। इस दौरान ओपनर बल्लेबाज अंकित कुमार 2 रन, युवराज सिंह 19 रन और हिमांशु राणा बिना खाता खोले ही आउट हो गए। तीन विकेट गिर जाने के बाद निशांत सिंधू और रोहित शर्मा ने पारी को संभाला और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी हुई, लेकिन फिर निशांत सिंधू 43 रन बनाकर आउट हो गए।

निशांत के आउट होने के बाद तुरंत ही रोहित शर्मा भी आउट हुए, लेकिन तब तक यह दोनों टीम को जीत के करीब पहुंचा चुके थे। रोहित शर्मा ने इस मैच में 70 गेंदों पर एक छक्का और 7 चौकों की मदद से 63 रन की अच्छी पारी खेली। इस मैच में कर्नाटक की तरफ से निचलेक्रम के बल्लेबाज विजय कुमार ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली जबकि कप्तान मयंक अग्रवाल का खराब फॉर्म जारी रहा और वह गोल्डन डक पर आउट हो गए। हरियाणा की तरफ से सुमित कुमार ने 3 विकेट लिए जबकि चहल, अंशुल कंबोज और निशांत सिंधू ने दो-दो विकेट लिए। युजवेंद्र चहल ने इस मैच में 10 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए और 2 ओवर मेडन फेंका।