साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने फॉर्म में वापसी की है। संजू को वनडे टीम में चुना गया है। 10 दिसंबर को टी20 सीरीज से दौरे की शुरुआत होगी। इसके बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले संजू सैमसन ने मंगलवार, 5 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में शतक जड़ा। उन्होंने रेलवे के खिलाफ 139 गेंद पर 128 रन की पारी खेली, लेकिन केरल की टीम मैच हार गई। रेलवे को 18 रन से जीत मिली।

संजू का टूर्नामेंट में यह पहला शतक है। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के जड़े। संजू जब क्रीज पर उतरे तब केरल की टीम का स्कोर 8.5 ओवर में 3 विकेट पर 26 रन था। उन्होंने श्रेयस गोपाल के साथ 5वें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की। गोपाल ने 63 गेंद पर 53 रन बनाए। संजू और गोपाल के अलावा केरल का कोई बल्लेबाज नहीं चला। इन दोनों के अलावा ओपनर कृष्णा प्रसाद ने 29 रन बनाए।

संजू के आउट होने से पहले हार तय थी

इन 3 बल्लेबाजों के अलावा केरल का कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। रोहन कन्नुमल, अब्दुल बासित, अखिल स्कारिया खाता नहीं खोल पाए। सचिन बेबी ने 9, सलमान नजीर ने 2 रन बनाए। संजू आखिरी ओवर में 5वीं गेंद पर आउट हुए। तब तक केरल की हार तय थी। बसिल थंपी 7 और वैशाक चंद्रन 1 रन बनाकर नाबाद रहे। 256 रन के टारगेट के जवाब में केरल की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 237 रन बनाए।

संजू सैमसन का विजय हजारे ट्रॉफी में प्रदर्शन

रेलवे के खिलाफ मैच से पहले संजू सैमसन के लिए विजय हजारे ट्रॉफी अच्छी नहीं रही थी। इससे पहले उन्होंने पुडुचेरी के खिलाफ नाबाद 35 रन रन की पारी खेली। वहीं पहले मैच में ओडिशा और मुंबई के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। एक मैच में वह खाता नहीं खोल पाए थे। वहीं 2 में दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए थे। एक मैच में 15 और एक में 30 रन बनाकर आउट हुए थे।