Vijay Hazare Trophy 2022 के ग्रुप बी के मुकाबले में असम ने बड़ा उलटफेर कर दिया है। असम (Assam) के लिए ऋषव दास (Rishav Das) ने नाबाद 93 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी से असम ने दिल्ली (Delhi) को 25 रनों से हराकर ग्रुप में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। दिल्ली के लिए हिम्मत सिंह (Himmat Singh) ने 84 रनों की पारी खेलकर भी टीम को हार से नहीं बचा पाए। असम ने अबतक खेले गए 7 मुकाबले में 6 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं दिल्ली 7 मुकाबलों में अबतक 3 मुकाबले में ही जीत हासिल कर सकी है।
ऋषव दास की अर्धशतकीय पारी (Rishav Das Scored Half- Century)
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए असम की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए कुनाल साइकिया और राहुल हजारिका ने 77 रन जोड़े। कुनाल 36 रन बनाकर चलते बने। यहां से ऋषव दास ने बल्लेबाजी क्रम की कमान संभाली को टीम को अकेल दम पर लेकर आगे बढ़ते रहे। राहुल हजारिका (61) के आउट होने के बाद असम का चार विकेट 135 रनों पर ही गिर गया। उसके बाद ऋषव दास ने 92 गेदों पर 93 रनों की पारी खेलकर टीम को 250 तक पहुंचाया। दिल्ली के लिए राणा ने तीन विकेट लिए।
दिल्ली के बल्लेबाज हुए फेल (Delhi’s Batsmen Failed)
जवाब में दिल्ली के बल्लेबाज असम के गेंदबाजों के सामने टिक ही नहीं पाए। दिल्ली के लिए हिम्मत सिंह ने 84 रनों की साहसी पारी खेलकर टीम की हार को टालने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। दिल्ली की पूरी टीम 225 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। दिल्ली को लिए हिम्मत सिंह के अलावा नितीश राणा ने 34, यश ढुल ने 29 और कुंवर बिधूड़ी ने 14 रनों की पारी खेली। वहीं असम के लिए रियान पराग ने 2, मुख्तार हुसैन ने 2, सुनील लाचित ने 2 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ असम के 24 अंक हो गए हैं और वो ग्रुप बी में कर्नाटक से पीछे है।
कर्नाटक ने राजस्थान को हराया (Karnataka beat Rajasthan)
वहीं ग्रुप बी के एक और मुकाबले में कर्नाटक ने राजस्थान को 60 रनों हराकर छठी जीत हासिल कर ली। कर्नाटक के लिए निकिन जोज ने 67, मनीष पांडे ने 21, श्रेयस अय्यर ने 57 और बीआर शरत ने 20 रनों की पारी खेलकर टीम को 208 रनों तक पहुंचाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 148 रनों पर सिमट गई। राजस्थान के लिए यश कोठारी ने 49, कुणाल सिंह ने 35, और अशोक मनेरिया ने 15 रनों की पारी खेली।