Mum vs Jha, Mumbai vs Jharkhand Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Squad, Players List Prediction LIVE Updates: विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 के राउंड-2 एलिट ग्रुप ए का मुकाबला आज यानी कि 25 सितंबर को मुंबई और झारखंड के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला बंगलुरू में हो रहा है। दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वो इस मुकाबले में शानदार जीत हासिल करें और अंकतालिका में जीत का अपना खाता खोलें। मुंबई की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है तो वहीं दूसरी ओर झारखंड की कमान वरुण एरॉन के हाथों में हैं।
अभी तक इस सीरीज में मुंबई की बात करें तो उसने एक मुकाबला खेला है लेकिन वो बारिश के चलते रद्द हो गया था। वहीं, झारखंड के लिए ये पहला मुकाबला है। दोनों टीमों में कई स्टार खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। ऐसे में एक रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें…
मुंबईः सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, आदित्य तारे , सरफराज खान, शिवम दूबे, , धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, शम्स मुलानी, अथर्व अंकोलेकर, शार्दुल ठाकुर, क्रुथिक हनगावदी।
झारखंडः कुमार देवब्रत, सौरभ तिवारी, आनंद सिंह, शशिम राठौर, अनुकुल रॉय, इशान किशन , वरुण आरोन, विराट सिंह, मोनू कुमार, सुमित कुमार, आशीष कुमार।