भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के बीच बुधवार (2 जुलाई) को एजबेस्टन में भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के दौरान तू तू मैं मैं देखने को मिला। यह घटना भारत की बल्लेबाजी के दौरान हुई जब जायसवाल रन पूरा कर रहे थे और स्टोक्स ने भारतीय बल्लेबाज से कुछ कहा जब वह नॉन-स्ट्राइकर छोर पर पहुंचे।

स्टोक्स को जायसवाल ने जवाब दिया, “आप मुझसे सुनना नहीं चाहते, चलो।” उसी ओवर में स्टोक्स ने फिर से जायसवाल से कुछ कहा। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे भारतीय ओपनर का ध्यान भंग करना चाहते थे हालांकि, इससे को कोई खास परेशानी नहीं हुई और अगले ही ओवर में जायसवाल ने 3 चौके जड़े और 50 रन पूरे किए।

स्टोक्स ने ही जायसवाल को आउट किया

अंत स्टोक्स ने ही जायसवाल को आउट किया। 46वें ओवर में जायसवाल का विकेट गिरा। उन्होंने कट खेलने की कोशिश की, गेंद हल्का किनारा लेकर स्टंप के पीछे जेमी स्मिथ के गलव्स में चली गई। जायसवाल ने 107 गेंद पर 13 चौके की मदद से 87 रन बनाए। वह जब आउट हुए भारत का स्कोर 45.1 ओवर में 3 विकेट पर 161 रन बनाए।

भारतीय टीम में 3 बदलाव

ओवरहेड कंडिशन को देखते हुए स्टोक्स ने गेंदबाजी का विकल्प चुना, लेकिन जायसवाल और करुण नायर ने कठिन दौर से निपटने में अच्छा प्रदर्शन किया। केएल राहुल 2 रन बनाकर आउट हुए। करुण नायर 31 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम 3 बदलाव के साथ उतरी। जसप्रीत बुमराह, साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर की जगह आकाशदीप, वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिला।