यहां अपने 50वें टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोमवार को कहा कि वह जब भी इस मैदान पर आते हैं, श्रीलंका के खिलाफ 2015 में लिए गए 10 विकेट उन्हें याद आते हैं। अश्विन ने कहा कि यह मैदान उनके लिए अच्छी यादें लेकर आता है। भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है, जहां उसे पहला टेस्ट मैच 26 जुलाई से खेलना है।
हम आपको उसी मैच की याद यहां ताजा करवाने जा रहे हैं। ये मैच 12-16 अगस्त के बीच दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका महज 49.4 ओवर में 183 रन पर ढेर हो गई। इस दौरान कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांडीमल को छोड़ कोई भी बल्लेबाज 50 रन नहीं बना पाया। इसके पीछे अश्विन का बहुत बड़ा हाथ था। इस गेंदबाज ने 46 रन देकर पहली पारी में 6 शिकार किए, जिसके बाद भारत ने शिखर धवन (134) और विराट कोहली (103) की बदौलत 375 रन बनाए।
यहां से टीम इंडिया के पास 192 रन की शानदार लीड थी। श्रीलंका ने दूसरी पारी में दिनेश चांडीमल (162) की जबरदस्त पारी की बदौलत 367 रन बनाए। इस इनिंग में भी अश्विन ने 114 रन देकर 4 विकेट झटके। भारत को यहां से जीत के लिए महज 176 रन की जरूरत थी मगर रंगना हेराथ (48/7) ने गजब की गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को महज 112 रन पर समेट दिया और इसी के साथ मेजबान टीम इस मैच को 63 रन से जीत गई।
अश्विन इस मैच को आज भी याद करते हुए बताते हैं क, “मैंने पिछली बार 2015 में काफी अच्छा किया था। वह सपने के सच होने जैसा था। मेरे लिए वह आत्मसंतुष्टि वाला पल था क्योंकि मैं टेस्ट टीम में वापसी कर रहा था। उसके बाद मैंने पहले दिन छह विकेट लिए थे। इसके बाद मैंने तीसरे दिन मैच में अपने 10 विकेट पूरे किए। यहां आना और इस मैदान पर दोबारा कदम रखना मेरे लिए अच्छी यादें लेकर आता है।”

