वीरेंद्र सहवाग ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन फैन्स के बीच रोचक ट्वीट्स और मजाकिया विज्ञापन के जरिए वो चर्चा में बने रहते हैं। सहवाग एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, बुधवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसी के घर में टी-20 सीरीज में 2-0 से हरा दिया। दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ग्लैन मैक्सवैल की नाबाद 113 रन की पारी की बदौलत 7 विकेट से मात दी। इस हार के बाद वीरेंद्र सहवाग को लेकर स्टार स्पोर्ट्स ने एक एड जारी किया है। इस एड में वीरेंद्र सहवाग ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज को लेकर फोन पर टीम इंडिया से जीत की विनती करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में सहवाग कहते हैं कि, “हैलो, भाई क्या कर रहे हो तुम लोग यार? मैंने इतना एड में बोल दिया कि हम लोग बेबीसिटिंग करेंगे। और तुम भाई देख लो, मरवा मत देना यार।” बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 मार्च से हो रहा है।

ये पहली बार नहीं है जब वीरेंद्रे सहवाग को लेकर इस तरह का एड शूट किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले सहवाग एक एड में नजर आए थे, जिसमें वो बच्चों की बेबीसिटिंग कर रहे थे। इस एड को भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के ऑफीशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने तैयार किया था। इस एड में वीरू ‘बेबीसिटर’ के रोल में नजर आ रहे थे, जिनके आसपास ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के जर्सी पहने कई बच्चें मौजूद थे।

गौरतलब है कि बेबीसिटिंग विवाद की शुरुआत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान उस समय हुई थी जब भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए कर रहे थे और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने उनसे कहा, “क्या तुम बेबीसिट करते हो? जब तक तुम मेरे बच्चों का ख्याल रखोगे मैं अपनी बीवी को एक मूवी दिखाने के लिए ले जाऊंगा।”

इसके बाद ऋषभ पंत ने भी टिम पेन को स्लेज किया था। जब पेन बैटिंग के लिए क्रीज पर आए तो पंत ने उन्हें ‘टैंपरेरी कैप्टन’ तक कह डाला। हालांकि पंत और पेन ने उस विवाद को मैच खत्म होने के बाद भुला दिया। मैच के बाद 1 जनवरी को टिम पेन की पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें पंत उनके बच्चों को संभालते हुए नजर आ रहे थे। इस फोटो को आईसीसी ने भी ट्वीट किया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था।