विराट कोहली और उनकी टीम श्रीलंका में तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी-20 खेलने गई है। पहले दोनों मैच जीत कर कोहली की टीम पहले ही टेस्ट में निर्णायक बढ़त ले चुकी है। कोहली की कप्तानी में भारत ने लगातार आठवीं सीरीज में जीत हासिल की है। दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद कोहली और बाकी टीम होटल के स्विमिंग पूल में मस्ती करती दिखी। भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक फेसबुक पेज से इस मस्ती का एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में कप्तान कोहली, हरफनमौला रवींद्र जडेजा, शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी दिख रहे हैं। दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 12-16 अगस्त को खेला जाएगा।
दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका पर एक पारी और 53 रन से जीत हासिल की। भारत ने पहली पारी में नौ विकेट पर 622 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 183 रनो पर आउट हो गई। दिनेश चांदीमल की टीम फॉलो ऑन नहीं बचा सकी। और दूसरी पारी में 38 रन पर आउट हो गई। रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ मैच चुना गया। जडेजा ने पहली पारी में 70 रन बनाए और दो विकेट लिए। दूसरी पारी में जडेजा ने पांच विकेट लिए। हालांकि टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर ये रही कि दूसरे मैच में अमर्यादित बरताव के लिए जडेजा पर एक मैच के लिए निलंबन और 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।
श्रीलंका के साथ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 600 रन बनाए थे। श्रीलंका ने पहली पारी में 291 रन बनाए। कप्तान कोहली ने श्रीलंकाई टीम को फॉलो ऑन खेलने के लिए नहीं बुलाया। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में240 रन बनाए। कप्तान कोहली ने 103 रन बनाकर अपना 17वां टेस्ट शतक जड़ा। श्रीलंका दूसरी पारी में 245 रन ही बना सकी और भारत 304 रनों से मैच जीत गया।

