श्रीलंका के खिलाफ पहले वन डे में भारतीय टीम ने 200 रन या उससे ज्यादा के स्कोर का पीछा करने में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की है। टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन का बल्ला श्रीलंकाई गेंदबाजों पर जमकर बरसा। उन्होंने 90 गेंदों में शानदार 132 रन बनाए। पारी में उन्होंने 20 चौके और 3 छक्के लगाए। कप्तान विराट कोहली ने भी धवन का बखूबी साथ दिया और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 197 रनों की साझेदारी की। इस शानदार पारी के लिए शिखर धवन को मैच अॉफ द मैच से नवाजा गया। लेकिन मैच के दौरान एक मौका एेसा भी आया, जब रोहित शर्मा और शिखर धवन तय नहीं कर पाए कि रन लें या नहीं। इसे देखकर पवेलियन में बैठे कप्तान कोहली भी खिलखिलाकर हंस पड़े।
यह घटना मैच के पांचवे ओवर की पहली गेंद पर हुई। दरअसल हुआ यूं कि मलिंगा ने फुल लेंथ गेंद फेंकी और रोहित शर्मा ने उसे सीधे बल्ले से खेल दिया। लेकिन मिड अॉन पर खड़े फील्डर से मिस फील्डिंग हो गई, लेकिन तब भी धवन की नजर सिर्फ गेंद पर थी, रन लेने पर नहीं। यहां शिखर और रोहित के बीच मिसकम्युनिकेशन साफ नजर आई। एक वक्त पर शिखर धवन वापस नॉन स्ट्राइकर एंड पर वापस भाग रहे थे, लेकिन तभी वह तेजी से दौड़कर स्ट्राइकिंग एंड की ओर आ गए और दोनों बल्लेबाजों ने जैसे-तैसे रन पूरा किया।
देखें वीडियो ः
— cricket (@84107010ghwj) August 20, 2017
इसके बाद पवेलियन में बैठे कप्तान विराट कोहली टीवी पर इस कन्फ्यूजर को देखकर हंस पड़े। इसके बाद इसी ओवर में रोहित शर्मा 13 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए। एक सिंगल लेने के चक्कर में उनका बल्ला क्रीज तक आने से पहले गिर गया और गेंद गिल्लियां बिखेरकर चलती बनी। रोहित के पवेलियन लौटने पर कप्तान कोहली क्रीज पर उतरे और दोनों जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत अब 1-0 से आगे है। वह अब तक इस दौरे पर लगातार चार मैच जीत चुका है। गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 43.2 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर भारत के सामने 217 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मेहमान टीम ने केवल 28.5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाकर हासिल कर लिया।
यहां देखें मैच की हाइलाइट्स:

