अंडर-19 एशिया कप 2025 में इंडिया अंडर-19 ने शुक्रवार (12 दिसंबर) को यूएई अंडर-19 को 234 रनों से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया। दुबई में खेले गए इस मैच में बिहार के 14 साल युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का जलवा देखने को मिला। वैभव ने पहले 171 रनों की पारी खेली। इसके बाद बेहतरीन कैच लपक महफिल लूट ली।
मामला यूएई की पारी की 38वें ओवर का है। यूएई के संभालने की कोशिश में लगे पृथ्वी मधु ने विहान मल्होत्रा की गेंद पर हवे में शॉट खेला। वह इस गेंद को मिडिल नहीं कर पाए। लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर खड़े सूर्यवंशी ने दौड़ लगाई और डाइव लगाकर कैच पकड़ा। वैभव के इस बेहतरीन कैच का वीडियो नीचे देख सकते हैं।
पृथ्वी मधु ने खेली अर्धशतकीय पारी
वैभव सूर्यवंशी की इस कैच के कारण मधु की 87 गेंदों पर खेली गई 50 रन की धैर्यपूर्ण पारी समाप्त हो गई। इंडिया अंडर-19 ने 234 रन की जबरदस्त जीत दर्ज की। इससे पहले वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से धाक जमाई। उन्होंने सिर्फ 95 गेंदों पर 171 रन बनाए। इसमें 9 चौके और 14 छक्के शामिल थे।
इंडिया अंडर-19 ने 433/6 का स्कोर खड़ा किया
वैभव 180 के स्ट्राइक रेट रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इंडिया अंडर-19 के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। एरॉन जॉर्ज (69) और विहान मल्होत्रा (69) ने पारी को आगे बढ़ाया, जबकि वेदांत त्रिवेदी (38), अभिज्ञान कुंडू (17 गेंदों पर नाबाद 32), और कनिष्क चौहान (12 गेंदों पर 28) ने तूफानी बल्लेबाजी करके इंडिया अंडर-19 को 433/6 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
उदिश सूरी ने ठोका अर्धशतक
यूएई की टीम कभी मैच में ही नहीं दिखी। शुरुआती झटकों से टीम का स्कोर 11 ओवर के अंदर 48/5 हो गया। कप्तान उदिश सूरी ने 106 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाकर मधु के साथ टीम को संभाला। भारत के गेंदबाजों ने अनुशासन से गेंदबाजी की। दीपेश देवेंद्रन (2/21), खिलन पटेल (1/35), और किशन कुमार सिंह (1/30) ने नकेल कसे रखी। आखिरी यूएई ने 199/7 का स्कोर बनाया।
