भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज और दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारतीय महिला टीम की सेमीफाइनल में जीत के बाद शतक लगाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स से एक वादा किया था। लिटिल मास्टर ने कहा था कि अगर भारत ने विश्व कप जीता तो वह जेमिमा के साथ परफॉर्म करेंगे जिसमें जेमिमा गिटार बजाएंगी और वह गाना गाएंगे। अब गावस्कर ने अपना वादा पूरा करने के लिए वीडियो जारी किया और जेमिमा को रिप्लाई भी किया है।

आपको बता दें कि विश्व कप का खिताब जीतने के बाद मंगलवार को जेमिमा ने गावस्कर को उनका वादा याद दिलाते हुए एक वीडियो शेयर किया था। अब सुनील गावस्कर ने जेमिमा के वीडियो पर रिप्लाई करते हुए जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि उनको अपना वादा याद है और वह परफॉर्म करने के लिए भी तैयार हैं।

कब करेंगे गावस्कर और जेमिमा परफॉर्म?

सुनील गावस्कर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो जारी करते हुए कहा है कि,”आपको और महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने के लिए ढेर सारी बधाई। मुझे अपना वादा याद है और मैं गाउंगा और आप गिटार प्ले करेंगी। मैंने गाना भी तैयार कर लिया है और अगर आप जो गाना बोलोगे वो भी कर सकते हैं।”

हरमनप्रीत कौर के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान कौन? स्मृति मंधाना समेत ये हैं 3 दावेदार

गावस्कर ने आगे इस वीडियो में कहा,”आप डेट बताओ जब आप फ्री हो, शायद इस वीकेंड हम कर सकते हैं। शनिवार को भारतीय पुरुष टीम का ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच है तो शायद शनिवार नहीं लेकिन रविवार को हम परफॉर्म कर सकते हैं। जैसा आपको सुविधा हो आप मुझे डेट बताओ।”

गौरतलब है कि इससे पहले भी एक बार बीसीसीआई अवॉर्ड्स में गावस्कर और जेमिमा ने परफॉर्म किया था। अब सुनील गावस्कर एक बार फिर से अपना वादा पूरा करने के लिए तैयार हैं। देखना होगा कि कब दोनों एकसाथ नजर आते हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स एक शानदार क्रिकेटर के साथ-साथ अच्छी म्यूजीशियन भी हैं। वह गिटार बजाती हैं और गाती भी हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर उनके गाने के वीडियो सामने आते रहते हैं।