लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार जेमिमा रोड्रिग्स से मुलाकात कर खास उपहार दिया। गावस्कर ने जेमिमा को बैट के आकार का गिटार देकर सरप्राइज दिया और अपना वादा पूरा किया। गावस्कर ने शुक्रवार (9 जनवरी) को जेमिमा को क्रिकेट बैट के आकार का एक कस्टमाइज्ड गिटार दिया। फिर उनके साथ गाना भी गया। दोनों की मुलाकात महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) शुरू होने से पहले हुई।
गावस्कर से मिलने जेमिमा पहुंची तो उन्होंने कहा, “सर! मुझे नहीं पता आप यहां हैं।” इसके बाद गावस्कर ने कहा, “यही तो आइडिया है।” गावस्कर ने जेमिमा को एक पोटली दी। फिर उन्हें एक लकड़ी का बॉक्स खोलने को कहा। जेमिमा ने गावस्कर से बॉक्स खोलने को कहा। इस बॉक्स में बैट के आकार में बना गिटार था।
गावस्कर ने जेमिमा के साथ गाना गाने का वादा पूरा किया
जेमिमा ने मजाक में पूछा, “क्या बैट के आकार का गिटार बजाने के लिए है या बैटिंग के लिए तो गावस्कर ने जवाब दिया कि वह दोनों कर सकती हैं। इसके बाद दोनों ने एक साथ फिल्म शोले का गाना, “ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे” गाया। इस तरह से सुनील गावस्कर ने भारत के महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने पर जेमिमा के साथ गाना गाने का वादा पूरा किया। ने लिखा, “सुनील सर ने अपना वादा निभाया और हमने अब तक के सबसे कूल बैट-आर के साथ जैमिंग की। यह एक खास पल था।” जेमिमा की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है।
जेम्मी का वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 127 रन बनाकर टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। इससे भारत ने 339 रनों का रिकॉर्ड रन चेज किया। यह महिला वर्ल्ड कप नॉकआउट इतिहास में सबसे बड़ रन चेज था, जिससे भारत फाइनल में पहुंचा। जेमिमा के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन के बाद ही गावस्कर ने उनके साथ गाना गाने का वादा किया था।
