Sports Minister Kiren Rijiju: खेल मंत्री किरन रिजिजू और 6 बार की बॉक्सिंग वर्लड चैपिंयन मैरी कॉम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों रिंग में एक दूसरे के सामने नजर आ रहे हैं। किरन रिजिजू मैरी कॉम के मुक्के को लेकर इतने खौफ में थे कि उन्होंने मैरी कॉम का सामने करने से बचने के लिए एक खास बहाना बनाया। ट्विटर पर रिजिजू ने खुद एक वीडियो पोस्ट की है और बताया है कि उन्होंने मैरी कॉम से लड़ने से बचने के लिए क्या युक्ति अपनाई।

उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 6 बार की विश्व बॉक्सिंग चैंपियन और भारत की गौरव मैरी कॉम मेरे सामने लड़ने के लिए लगातार कहती रही कम ऑन..कम..ऑन लेकिन मैं काफी डरा हुआ था तो मैंने बहाना बनाया और कहा कि मैं औरतों से नहीं लड़ता।

दरअसल, हाल ही में खेल मंत्री रिजिजू इंदिरा गांधी स्टेडियम स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने बॉक्सिंग, साइकलिंग और जिमनास्टिक के खिलाड़ियों और कोच से मुलाकात की। यहां उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल के उचित सामान दिलाने की बात कही जिससे वह वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी चुनौती पेश करने योग्य बन सके। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी के खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत खेल को भारत के हर कोने में पहुंचाने का काम करेंगे।

गौरतलब है कि जब से 51 किलोग्राम वर्ग की मुक्केबाज ओलंपिक चैंपियन बनी है, मैरी कॉम 51 किलोग्राम और अपने पसंदीदा 48 किलोग्राम के बीच बाजी मार रही है। भारतीय मुक्केबाजी आइकन, जिनके पास 48 किग्रा में विश्व खिताब है, उन्होंने 2012 ओलंपिक कांस्य और 2019 इंडिया ओपन स्वर्ण, दोनों 51 वीं श्रेणी में जीते।