Smriti Mandhana weds Palash Muchhal: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने अपनी शादी से ठीक पहले यानी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में एक-दूसरे के खिलाफ क्रिकेट मैच खेला। स्मृति मंधाना ने इस मैच में टीम ब्राइड की कप्तानी की जबकि टीम ग्रुम की कप्तानी पलाश मुच्छल ने की और इस मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

स्मृति मंधाना की टीम ने पलाश की टीम को हराया

इस मैच में स्मृति मंधाना की भारतीय महिला क्रिकेट टीम की साथी खिलाड़ियों ने साथ ही पलाश के करीब दोस्तों ने हिस्सा लिया। स्मृति की टीम में शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, राधा यादव और ऋचा घोष शामिल थीं। ये मैच दोस्ताना जरूर था, लेकिन इसमें कड़ा मुकाबला देखने को मिला जिसमें दोनों टीमों ने पूरे उत्साह के साथ परफॉर्म किया। आखिकार इस मैच में स्मृति मंधाना की टीम को जीत मिली और जीत के बाद उनकी टीम ने जमकर जश्न मनाया।

इस वक्त स्मृति मंधाना की शादी में शामिल होने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कई खिलाड़ी मौजूद हैं। इससे पहले मंधाना ने अपनी हल्दी सेरेमनी में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ जबरदस्त डांस किया था जिसमें शेफाली, ऋचा, श्रेयांका पाटिल, रेणुका, शिवाली शिंदे, राधा यादव और जेमिमा शामिल थीं। स्मृति और पलाश की शादी 23 नवंबर को होगी।