IND vs ENG: भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले में साबित कर दिया कि वो कितने उपयोगी बल्लेबाज हैं। कार एक्सीडेंट के बाद टेस्ट प्रारूप में खुद को साबित करने का पंत पर भारी दबाव था, लेकिन उन्होंने इस दबाव को पीछे छोड़ते हुए अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक लगा दिया।

पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक लगाया और वो क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर भी बने। पंत ने पहली पारी में 178 गेंदों पर 134 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 12 चौके भी लगाए।

पंत ने खास अंदाज में मनाया जश्न

पंत ने इस मैच में अपना शतक 146 गेंदों पर पूरा किया और अपना शतक पूरा करने के बाद ‘समरसॉल्ट’ यानी हवा में कलाबाजी करते हुए शतक पूरा करने का जश्न मनाया। पंत ने साल 2015 में लखनऊ सुपर जायंस्ट के लिए आखिरी लीग मैच में शतक लगाने का बाद इसी अंदाज में जश्न मनाया था। पंत ने इस मैच में 134 रन की पारी खेली और जोश टंग की गेंद पर LBW आउट हो गए। पहली पारी में पंत ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर 301 गेंदों पर 209 रन की शानदार साझेदारी भी की।

ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 7 शतक लगाए हैं और उन्होंने इनमें से 5 टेस्ट क्रिकेट SENA देशों में लगाए हैं और वो भारतीय विकेटकीपर के रूप में SENA देशों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर भी हैं। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में पंत ने विदेशी धरती पर 6 शतक लगाए हैं जबकि घर में उन्होंने कुल 2 शतक लगाए हैं।

हेडिंग्ले टेस्ट मैच की पहली पारी में जब पंत 134 रन बनाकर आउट हुए उससे बाद पूरे स्टेडियम ने खड़े होकर ताली के साथ उनकी पारी की सराहना की। वहीं कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने उनकी पारी के बाद कहा- सुपर्ब, सुपर्ब, सुपर्ब। इस मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 101 रन जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 147 रन की पारी खेली।