भारत के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल से साथ डेटिंग की चर्चा पर टीवी अदाकारा रिधिमा पंडित ने एक बार फिर स्पष्टीकरण दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया है कि इस तरह के दावों की सच्चाई क्या। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह और गिल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, तो उन्होंने भारतीय क्रिकेट को क्यूट तक बताया। बता दें कि रिद्धिमा और गिल की उम्र में 9 साल का अंतर है।
फिल्मीज्ञान ने रिद्धिमा पंडित के इंटरव्यू की छोटी सी क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें रिद्धिमा से शुभमन गिल के साथ डेटिंग को लेकर सवाल होता है। टीवी अदाकारा इस खबर को गलत बताती हैं। वह गिल को क्यूट तो बताती हैं साथ में यह भी कह देती हैं कि दोनों एक दूसरे को जानते तक नहीं हैं। दोनों के बीच कुछ नहीं चल रहा।
रिद्धिमा पंडित ने शुभमन गिल को डेट करने के सवाल पर क्या कहा?
रिद्धिमा पंडित ने शुभमन गिल को डेट करने को लेकर कहा, ” नहीं! पहले बात कि मैं उन्हें जानती भी नहीं हूं। मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन मैं उन्हें नहीं जानता। जब मैं कभी उनसे मिलूंगी, मुझे पूरा यकीन है कि हम लोग इस बारे में हंसेंगे। मुझे लगता है कि वह बहुत क्यूट हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं चल रहा।”
रिद्धिमा पंडित और शुभमन गिल की शादी की अफवाहें भी उड़ीं
मई 2024 में रिधिमा ने शुभमन के साथ अपनी शादी की अफवाहों पर रिएक्ट किया था। उनकी प्रतिक्रिया उन रिपोर्टों के बाद आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि ‘बहू हमारी रजनीकांत की एक्टर’ दिसंबर 2024 में क्रिकेटर के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। जैसे ही शादी की अटकलें फैलीं, रिधिमा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो पोस्ट करके इसका खंडन किया।
कैसी शादी?
रिधिमा ने कहा था, ” सुबह उठते ही पत्रकारों के बहुत सारे फोन आए जो मेरी शादी के बारे में पूछ रहे थे, लेकिन कैसी शादी? मैं शादी नहीं कर रही हूं और अगर मेरे जीवन में ऐसा कुछ महत्वपूर्ण हो रहा है तो मैं खुद आकर इसकी घोषणा करूंगी। इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। “